• Mon. Apr 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Kerala: Bomb Threat Was Received At The Chief Minister Office And The Cliff House Cmo – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 28, 2025


केरल में एक फिर बम की धमकी का मामला सामने आया है। इस बार मुख्यमंत्री कार्यालय और सीएम के आधिकारिक आवास क्लिफ हाउस में बम की धमकी मिली है। बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाल लिया है और दोनों ही जगह तलाश जारी है। सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है।

Trending Videos

इससे पहले तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार तड़के बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, यह बाद में अफवाह निकली। एक ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि यह ई-मेल हवाई अड्डा प्रबंधक की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था, ‘सूचना मिलते ही केरल पुलिस और सीआईएसएफ कर्मियों ने हवाई अड्डे और उसके परिसर की गहन जांच की थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम की धमकी झूठी साबित हुई।’

यह भी पढ़ें-  Bomb Threat: तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए मिला संदेश

By admin