• Thu. Feb 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Kerala Ragging: रैगिंग का एक और केस, पांच छात्र ग़िरफ़्तार, प्राइवेट पार्ट से डंब बेल लटकाने का आरोप

Byadmin

Feb 12, 2025


सैम्युल (उम्र-20 साल)

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

इमेज कैप्शन, रैगिंग के मामले में ग़िरफ़्तार पांच छात्रों में से एक सैम्युल (उम्र-20 साल)

केरल में जूनियर छात्रों की रैगिंग के आरोप में कोट्टायम के एक नर्सिंग कॉलेज के पांच छात्रों को ग़िरफ़्तार कर लिया गया है.

(इस कहानी के कुछ अंश आपको विचलित कर सकते हैं)

उन पर आरोप है कि उन्होंने फ़र्स्ट ईयर के तीन छात्रों के साथ मार-पीट की, उनसे पैसों की उगाही की, इन पैसों से शराब ख़रीदकर लाने को कहा और उनके प्राइवेट पार्ट में डंब बेल तक लटकाया.

आरोप के मुताबिक़ सीनियर छात्र नवंबर 2024 से ही तीनों जूनियर छात्रों को प्रताड़ित कर रहे थे. सभी पीड़ित फ़र्स्ट ईयर के छात्र थे.

By admin