10:34 PM, 21-Apr-2025
IPL Live Score KKR vs GT: रहाणे अर्धशतक लगाकर आउट
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गए हैं। रहाणे ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। अब क्रीज पर रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल हैं।
10:27 PM, 21-Apr-2025
IPL Live Score KKR vs GT: वेंकटेश पवेलियन लौटे
साई किशोर ने वेंकटेश अय्यर को आउट कर केकेआर को तीसरा झटका दिया। वेंकटेश 19 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए।
10:15 PM, 21-Apr-2025
IPL Live Score KKR vs GT: केकेआर का स्कोर 60 के पार
गुजरात के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर का स्कोर 60 रन के पार पहुंच गया है। केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं। केकेआर ने नौ ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 61 रन बनाए हैं। उसे अभी जीत के लिए 66 गेंदों पर 138 रन बनाने हैं।
09:57 PM, 21-Apr-2025
IPL Live Score KKR vs GT: केकेआर को दूसरा झटका
राशिद खान ने सुनील नरेन को आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। नरेन 13 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए।
09:48 PM, 21-Apr-2025
IPL Live Score KKR vs GT: रहाणे ने केकेआर को संभाला
शुरुआती झटका लगने के बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने केकेआर को संभाला। केकेआर ने चार ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 29 रन बना लिए हैं।
09:31 PM, 21-Apr-2025
IPL Live Score KKR vs GT: गुरबाज आउट हुए
केकेआर को रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में पहला झटका लगा है। गुरबाज क्विंटन डिकॉक की जगह टीम में लिए गए थे, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर सके और एक रन बनाकर आउट हुए।
09:11 PM, 21-Apr-2025
IPL Live Score KKR vs GT: गुजरात की पारी समाप्त
गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की मदद से केकेआर के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा है। केकेआर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन गुजरात के लिए गिल और सुदर्शन ने शतकीय साझेदारी की जिसकी मदद से टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 198 रन बनाने में सफल रही। गुजरात के लिए गिल ने 55 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 90 रन बनाए, जबकि सुदर्शन 36 गेंदों पर छह चौका और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गिल और सुदर्शन ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े। गिल ने 34 गेंदों पर और सुदर्शन ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सुदर्शन का इस सीजन का यह पांचवां और गिल का तीसरा पचासा था। गिल और सुदर्शन के बीच इस साझेदारी को आंद्रे रसेल ने तोड़ा। सुदर्शन के आउट होने के बाद जोस बटलर क्रीज पर आए और उन्होंने गिल के साथ मिलकर गुजरात की पारी को गति दी। गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन वह शतक लगाने से चूक गए। इस दौरान गिल और बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई जिसे वैभव अरोड़ा ने तोड़ा।
इसके बाद हर्षित राणा ने राहुल तेवतिया को खाता खोले बिना आउट कर गुजरात को तीसरा झटका दिया। बटलर और शाहरुख खान ने अंत में तेज खेलने की कोशिश की, लेकिन केकेआर गुजरात को 200 रन बनाने से रोकने में सफल रही। गुजरात के लिए बटलर 23 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 41 और शाहरुख पांच गेंदों पर एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिले।
09:01 PM, 21-Apr-2025
IPL Live Score KKR vs GT: तेवतिया आउट हुए
हर्षित राणा ने राहुल तेवतिया को आउट कर गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका दिया। तेवतिया खाता खोले बिना आउट हुए। क्रीज पर हालांकि जोस बटलर मौजूद हैं। गुजरात का स्कोर 175 रन के पार पहुंच गया है।
08:57 PM, 21-Apr-2025
IPL Live Score KKR vs GT: गिल शतक से चूके
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शतक लगाने से चूक गए। केकेआर को वैभव अरोड़ा ने दूसरी सफलता दिलाई। गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 55 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुए।
08:52 PM, 21-Apr-2025
IPL Live Score KKR vs GT: गुजरात का स्कोर 160 के पार
केकेआर के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने 17 ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 162 रन बना लिए हैं। कप्तान गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और शतक की ओर बढ़ रहे हैं। बटलर भी क्रीज पर मौजूद हैं।