09:43 PM, 22-Mar-2025
KKR vs RCB Live Score: तीन ओवर के बाद स्कोर 37/0
आरसीबी की अच्छी शुरुआत हुई है। फिल सॉल्ट और विराट कोहली के बीच 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
09:28 PM, 22-Mar-2025
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी की पारी शुरू
आरसीबी की पारी शुरू हो चुकी है। विराट कोहली और फिल सॉल्ट क्रीज पर मौजूद हैं।
09:19 PM, 22-Mar-2025
केकेआर ने आरसीबी के सामने रखा 175 रन का लक्ष्य
अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शतकीय साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा है। ईडेन गार्डंस पर खेले जा रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कोलकाता की शुरुआत झटके के साथ हुई। जोश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में क्विटंन डिकॉक को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सके।
इसके बाद मोर्चा सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। कप्तान रहाणे ने महज 25 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 31वां अर्धशतक जड़ा। वह 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए जबकि नरेन वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर नरेन ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाए। इसके बाद केकेआर की पारी लड़खड़ाई और उन्होंने गुच्छों में विकेट गंवाए। अंगकृष रघुवंशी ने 30, वेंकटेश अय्यर ने छह, आंद्रे रसेल ने चार, हर्षित राणा ने पांच रन बनाए। वहीं, रमनदीप सिंह छह और स्पेंसर जॉनसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह केकेआर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
08:51 PM, 22-Mar-2025
KKR vs RCB Live Match: केकेआर को लगा छठा झटका
केकेआर को छठा झटका सुयश शर्मा ने दिया। उन्होंने आंद्रे रसेल को बोल्ड किया। वह चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। 15.4 ओवर के बाद स्कोर 150/6 है।
08:47 PM, 22-Mar-2025
KKR vs RCB Live Match: रिंकू सिंह आउट हुए
केकेआर को पांचवां झटका रिंकू सिंह के रूप में लगा। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने बोल्ड किया। वह 10 गेंदों में 12 रन बना सके। सातवें नंबर बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए अंगकृष रघुवंशी मौजूद हैं।
08:28 PM, 22-Mar-2025
KKR vs RCB Live Match: केकेआर ने तीसरा विकेट गंवाया
कोलकाता ने तीसरा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गंवाया। वह 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी मौजूद हैं। 11 ओवर के बाद स्कोर 110/3 है।
08:24 PM, 22-Mar-2025
KKR vs RCB Live Match: केकेआर को लगा दूसरा झटका
कोलकाता को दूसरा झटका रसिख सलाम ने दिया। उन्होंने सुनील नरेन को अपना शिकार बनाया। वह 26 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अजिंक्य रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी निभाई।
08:15 PM, 22-Mar-2025
KKR vs RCB Live Match: रहाणे ने जड़ा पचासा
आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने महज 25 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 31वां पचासा जड़ा।
08:00 PM, 22-Mar-2025
KKR vs RCB Live Score: रहाणे और नरेन ने संभाला मोर्चा
अजिंक्य रहाणे (39) और सुनील नरेन (17) आरसीबी के लिए टेढ़ी खीर बन गए हैं। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। शुरुआती छह ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 60/1 है।
07:47 PM, 22-Mar-2025
KKR vs RCB Live Score: रहाणे के बल्ले से निकला पहला छक्का
अजिंक्य रहाणे के बल्ले से सत्र का पहला छक्का निकला है। उन्होंने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा। इससे पहले रसिख सलाम के खिलाफ उन्होंने चौका लगाया था। इस ओवर में रहाणे ने दो छक्के लगाए और 16 रन लूटे।