• Fri. Apr 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Kkr Vs Srh Ipl Live Score: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match Scorecard Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 3, 2025


10:24 PM, 03-Apr-2025

KKR vs SRH Live Score: छठा विकेट गिरा

हैदराबाद को छठा झटका अनिकेत वर्मा के रूप में लगा। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ छह रन बना सके। अब बल्लेबाजी के लिए पैट कमिंस आए हैं। 11 ओवर के बाद स्कोर 80/6 है।

10:20 PM, 03-Apr-2025

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद को पांचवां झटका लगा

हैदराबाद को पांचवां झटका सुनील नरेन ने दिया। उन्होंने कामिंदु मेंडिस को अपना शिकार बनाया। वह 27 रन बना सके। अब क्लासेन का साथ देने के लिए अनिकेत वर्मा उतरे हैं।

10:06 PM, 03-Apr-2025

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा

हैदराबाद को चौथा झटका 44 के स्कोर पर लगा। रसेल ने नीतीश कुमार रेड्डी को अपना शिकार बनाया। वह 19 रन बनाकर आउट हुए। कामिंदु मेंडिस का साथ देने के लिए हेनरिक क्लासेन उतरे हैं।

09:55 PM, 03-Apr-2025

KKR vs SRH Live Score: पांच ओवर के बाद स्कोर 29/3

हैदराबाद की इस मैच में खराब शुरुआत हुई है। ट्रेविस हेड चार, अभिषेक शर्मा दो और ईशान किशन भी दो रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल क्रीज पर नितीश कुमार रेड्डी और कामिंदु मेंडिस मौजूद हैं। पांच ओवर के बाद स्कोर 29/3 है।

09:31 PM, 03-Apr-2025

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद को पहले ओवर में लगा झटका

हैदराबाद को पहले ओवर में ही झटका लगा है। वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बना लिया है। वह सिर्फ चार रन बना सके। अब बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।

09:13 PM, 03-Apr-2025

KKR vs SRH Live Score: कोलकाता ने तैयार किया 201 रन का लक्ष्य

अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी की अर्धशतकीय साझेदारी तथा वेंकटेश अय्यर की 60 रनों की दमदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा है। हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कामिंदु मेंडिस ने एक-एक विकेट झटका।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत झटके के साथ हुई। पावरप्ले में टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस ने क्विंटन डिकॉक (1) को जीशान अंसारी को कैच कराया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने सुनील नरेन (7) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद मोर्चा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने संभाला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अंगकृष रघुवंशी के साथ 81 रनों की साझेदारी की। 

रहाणे 27 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए जबकि रघवंशी ने 32 गेंदों में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया। वह शानदार फॉर्म में नजर आए। उपकप्तान ने 206.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 60 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर अनिकेत वर्मा के हाथों कैच कराया। वहीं, रिंकू सिंह 32 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि आंद्रे रसेल एक रन बनाकर रनआउट हो गए।

09:03 PM, 03-Apr-2025

KKR vs SRH Live Score: वेंकटेश अय्यर का अर्धशतक

वेंकटेश अय्यर ने महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। वह रिंकू सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। 19 ओवर के बाद स्कोर 187/4 है।

09:00 PM, 03-Apr-2025

KKR vs SRH Live Score: वेंकटेश अय्यर-रिंकू सिंह ने संभाली पारी

वेंकटेश अय्यर-रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। 18 ओवर के बाद स्कोर 166/4 है।

08:36 PM, 03-Apr-2025

KKR vs SRH Live Score: कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

कोलकाता को चौथा झटका कामिंदु मेंडिस ने दिया। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी को अपना शिकार बनाया। वह 32 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। अब बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए वेंकटेश अय्यर मौजूद हैं। 

08:23 PM, 03-Apr-2025

KKR vs SRH Live Score: कोलकाता को तीसरा झटका लगा

कोलकाता को तीसरा झटका लगा कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। उन्हें जीशान अंसारी ने अपना शिकार बनाया। वह 27 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। अब अंगकृष रघुवंशी का साथ देने वेंकटेश अय्यर उतरे हैं। 11 ओवर के बाद स्कोर 97/3 है।

By admin