• Thu. Jan 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Kotputli Borewell: Rescue Team Reached Near Chetna, Collector Present At The Spot, Police Deployed – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Dec 31, 2024


Kotputli Borewell: Rescue team reached near Chetna, Collector present at the spot, Police deployed

मासूम चेतना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी चेतना (3) को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम उसके करीब पहुंच गई है। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल इस समय मौके पर मौजूद हैं। ASP और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल और घटनास्थल से अस्पताल के रास्ते पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। मासूम चेतना को बाहर निकालते ही अस्पताल ले जाया जाएगा। एम्बुलेंस सर्विस लाइन से अस्पताल पहुंचेगी। घटनास्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर अब पुलिस सख्ती बरत रही है।

Trending Videos

23 दिसंबर को हुआ था हादसा

बता दें कि 23 दिसंबर की दोपहर चेतना खेलते हुए बोरवेल में गिर गई थी। वह करीब 170 फीट की गहराई में फंसी थी। बोरवेल में गिरने के बाद से उसे पानी तक नहीं पहुंचाया जा सका है। इसके बाद बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ दिक्कतें और आईं। मंगलवार (24 दिसंबर) शाम से वह कोई मूवमेंट भी नहीं कर रही है। अधिकारी बीते कई दिनों से उसके कैमरे की इमेज या विजुअल को भी नहीं दिखा रहे हैं।





By admin