• Sat. Sep 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Lakhimpur Kheri News Boat Carrying 20 People Capsizes In Sharda River Up Accident News Today – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 6, 2025


संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार

Updated Sat, 06 Sep 2025 11:55 AM IST

UP Accident News Today: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पुल के पिलर से टकराने से 20 लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई, जिससे पिता-पुत्री पानी में बह गए। बाकी लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। 


Lakhimpur Kheri News Boat Carrying 20 People Capsizes in Sharda River UP accident news today

मौके पर जाते पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


लखीमपुर खीरी जनपद के नकहा क्षेत्र में 20 ग्रामीणों को लेकर जा रही नाव अधूरे पुल के पिलर से टकरा गई, जिससे नाव शारदा नदी में पलट गई। नाव पर सवार पिता-पुत्री नदी में बह गए। जबकि अन्य ग्रामीणों को सकुशल निकाल लिया गया है। कुछ लोग तैरकर किनारे पर आ गए।

loader

Trending Videos

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। अफसर भी मौके पर पहुंचे। लापता पिता-पुत्री की तलाश में एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी, एसडीएम अश्वनी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया।

सुबह आठ बजे हुआ हादसा 

ग्रामीणों के मुताबिक हादसा शनिवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ग्रामीण नाव से शारदा नदी के दूसरे छोर पर जा रहे थे। इसी दौरान नौव्वापुर घाट पर अधूरे पड़े पुल के पिलर से टकराकर नाव नदी में पलट गई। बहाव तेज होने की वजह से ग्रामीण बहने लगे।

यह भी पढ़ें- UP: बरेली में 14 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने जन्मा मृत बच्चा, पुलिस कराएगी डीएनए जांच; युवक ने की थी दरिंदगी

 

By admin