• Thu. Apr 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Lalu Yadav Old Speech Video On Terror Attack,सेना जल्द इनका का इलाज करे… लालू यादव ने संसद का अपना पुराना Video शेयर कर बोल दिया हमला, देखें – lalu prasad yadav shares old parliament speech on pahalgam terror attack demands free hand for army

Byadmin

Apr 24, 2025


पटना: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ। इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हमले में कई भारतीय पर्यटक शहीद हो गए। इससे लोगों में गुस्सा है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है। पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा भी नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में एक सभा में कहा कि आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कभी सोची भी नहीं होगी। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी आतंकवाद के खिलाफ अपनी बात रखी है। उन्होंने संसद में दिए अपने भाषण का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने आतंकवाद को देश के लिए ‘नासूर’ बताया है।

आतंकवाद का इलाज जल्द से जल्द होना चाहिए: लालू

लालू प्रसाद यादव ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख दिखाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो संसद में दिए गए उनके पुराने भाषण का है। इसमें वे आतंकवाद को देश के लिए ‘नासूर’ बताते हैं। लालू कहते हैं कि आतंकवाद एक ऐसी बीमारी है, जो देश को अंदर से खोखला कर रही है। आतंकवाद का इलाज जल्द से जल्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को सेना को पूरी छूट देनी चाहिए।

लालू यादव ने याद दिलाई कारगिर युद्ध की बात

लालू प्रसाद ने अपने भाषण में कारगिल युद्ध की बात भी याद दिलाई। लालू ने कहा कि ‘कारगिल में बिहार रेजीमेंट के कई जवान शहीद हुए थे। उनके शव बिहार आते थे। तब उनके पार्थिव शरीर को मैं कंधा लगाता था, राबड़ी देवी कंधा लगाती थीं। तब मैंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए ऐलान किया- जवानों पीछे मत देखना, डटे रहना। तुम्हारे साथ बिहार और पूरा देश है।’

यूपीए सरकार का जिक्र कर रहे लालू यादव

राजद सुप्रीमो ने यह भी कहा कि जब देश में उनके गठबंधन (यूपीए) की सरकार थी, तब किसी आतंकवादी की हिम्मत नहीं थी कि वह भारत की तरफ आंख उठाकर देख सके। अपने पुराने वीडियो के माध्यम से लालू यादव ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार को निर्णायक कदम उठाने चाहिए।



By admin