• Thu. Feb 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Leopard Attack Lucknow,लखनऊ: शादी समारोह के बीच बुद्धेश्वर एमएम लॉन में घुसा तेंदुआ, लोगों ने भागकर बचाई जान, दारोगा समेत दो घायल – leopard attack buddheshwar mm lawn during wedding ceremony people ran away two injured including sub inspector

Byadmin

Feb 13, 2025


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी चल रही थी, इसी दौरान अचानक से तेंदुआ लॉन के अंदर पहुंच गया। लॉन के अंदर तेंदुए के पहुंचने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए लॉन से बाहर भागने लगे। वहीं मौके पर पर पुलिस और प्रशासनिक की टीम पहुंच गई। मलिहाबाद रेंज में तैनात दारोगा तेंदुए के हमले से घायल हो गया है।जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति जान बचाने के लिए लॉन की छत से कूद गया। उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी समारोह के दौरान आया तेंदुआ दूसरी मंजिल पर गैलरी में चहल कदमी करते देखा गया। साथ ही जानकारी मिल रही है कि तेंदुए ने मलिहाबाद रेंज में तैनात दारोगा मुकद्दर अली पर हमला कर घायल कर दिया है।

शादी समारोह में घुसा तेंदुआ

बताया जा रहा है कि तेंदुए को पकड़ने के दौरान एक दारोगा मुकद्दर अली घायल हो गया। शादी समारोह के दौरान एमएम मैरेज लॉन में तेंदुआ घुसा, जिससे वहां भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। शादी में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच तेंदुआ बाहर निकला और उसने हमला कर दिया।

इस दौरान सिपाही ने तेंदुए पर गोली चला दी। फिर तेंदुआ गायब हो गया। थोड़ी देर बाद पुलिस जब CO बाजार खाला के नेतृत्व में तेंदुए की तलाश में दोबारा आगे बढ़ी तो उसने फिर हमला कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेंदुए की तलाश जारी

लॉन में भारी पुलिस बल के साथ वन विभाग की टीम ने लॉन और आसपास के इलाके में सर्च आपरेशन जारी कर दिया है। साथ ही वन विभाग की टीम ने एहतियात के तौर पर आस-पास के लोगों से घरों में रहने के साथ सतर्क रहने की अपील की है।

By admin