Lieutenant Colonel file photo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फर्रुखाबाद के राजपूत रेजिमेंट के सरकारी आवास में लेफ्टिनेंट कर्नल का शव वर्दी पहने फंदे पर लटका मिला। नेमप्लेट भी लगी थी, जूते-मोजे भी पहन रखे थे। सैन्य अधिकारियों ने ही पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम में छह-सात घंटे पहले फंदा लगाने से दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है।
परिवार वाले भी इस मामले में कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वहीं, पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के जबल जमरोट के रहने वाले व हाल निवासी कैंट ऑफिसर्स लिविंग क्षेत्र के आवास संख्या ईडब्लूटी 4/2 निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कौंडल (59) का शव सोमवार सुबह सरकारी आवास पर पंखे से बंधी रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला।
काफी देर तक वह आवास से बाहर नहीं निकले तो फॉलोवर वहां पहुंचा। खिड़की से देखा गया तो देशाराज का शव पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद अधिकारियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मेजर नरेश चंद्र द्विवेदी की तहरीर पर फतेहगढ़ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया।
घटना की जानकारी होते ही सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय, फतेहगढ़ कोतवाल गोविंद हरि वर्मा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने जांच कर शव को नीचे उतारा। सूचना परिजनों को दी गई।