• Sat. Dec 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Lionel Messi:कोलकाता पहुंचे स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी, फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह; इंडिया टूर 2025 का आगाज – West Bengal: Star Footballer Lionel Messi Arrives In Kolkata For Kicking Off His G.o.a.t India Tour 2025

Byadmin

Dec 13, 2025


दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे और इसी के साथ उनके बहुचर्चित G.O.A.T इंडिया टूर 2025 की आधिकारिक शुरुआत हो गई। बता दें कि लियोनल मेसी साल 2011 के बाद भारत दौरे पर पहुंचे हैं।

एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

जैसे ही उनका विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा, बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हो गए। इस दौरान लोगों ने झंडे लहराए, मेसी के पोस्टर और नाम लेते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

फैंस की भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वहीं एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद मेसी सीधे अपने होटल पहुंचे, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके बावजूद, होटल के बाहर भी फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई बस एक झलक पाने को बेताब दिखा। मेसी के इस टूर के दौरान देश के कई शहरों में फुटबॉल कैंप, इंटरैक्टिव सेशन और विशेष कार्यक्रम होने की उम्मीद है। 

‘यह भी पढ़ें – लियोनल मेसी का भारत दौरा: कोलकाता से दिल्ली तक, हर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी; तीन दिन में क्या-क्या करेंगे?



By admin