• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Llc Ten-10 Live: Venkateshwara Lions Vs Mathura Braj Warriors In Qualifier-1 Live Updates Scorecard In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 21, 2025


11:37 AM, 21-Feb-2025

मथुरा vs लायंस Live: पांच ओवर में तीन विकेट गिरे

पांच ओवर के बाद वेंकटेश्वरा लायंस ने तीन विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। फिलहाल कुमार गौरव राज पांच रन और हर्षित यादव आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम को पहला झटका एक के स्कोर पर पहले ही ओवर में लगा। कप्तान धर्मेंद्र कुमार यादव को धीरज सिंह ने राहुल ठाकुर के हातों कैच कराया। वह खाता नहीं खोल सके। इसके बाद 21 के स्कोर पर लायंस को दूसरा झटका लगा। वसीक रजा को हर्ष यादव ने विक्रांत के हाथों कैच कराया। वह आठ गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। फिर शानू अलीगढ़ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दीपांशु बहुगुणा ने उन्हें कैच आउट कराया। 

11:06 AM, 21-Feb-2025

मथुरा vs लायंस Live: वेंकटेश्वरा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

वेंकटेश्वरा लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीधे फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगी। यह मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है।

10:52 AM, 21-Feb-2025

LLC Ten-10 Live: पांच ओवर के बाद वेंकटेश्वरा लायंस का स्कोर 36/3, मथुरा ब्रज वॉरियर्स से मुकाबला जारी

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के मुकाबले हैं। क्वालिफायर-1 में मथुरा ब्रज वॉरियर्स का सामना वेंकटेश्वरा लायंस से है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम सुपर स्ट्राइकर्स के खिलाफ एलिमिनेटर खेलेगी।

By admin