06:23 PM, 18-Feb-2025
LLC Ten10 Live Score: गाजियाबाद ने स्ट्राइकर्स को दिया 46 रन का लक्ष्य
एलएलसीटेन-10 के 13वें मैच में गाजियाबाद टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। सुपर स्ट्राइकर्स की घातक गेंदबाजी के आगे उनके बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाए और टीम 45 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कप्तान विरुभा वघेला को तीन और आकाश कुमार को चार विकेट मिले।
इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला खेल रही गाजियाबाद के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। उनके पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके जबिक पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। इस मैच में कौशल राठौर ने गाजियाबाद के लिए सर्वाधिक 16 रन बनाए। उनके अलावा अविनाश ने नौ, रोहित ने सात, निशार ने सात, शाद ने एक और मोहम्मद शाहिद ने चार रन बनाए। वहीं, वघेला और आकाश के अलावा कपिल को दो और आयुष को एक विकेट मिला।
05:50 PM, 18-Feb-2025
LLC Ten10 Live Score: गाजियाबाद को लगा पांचवां झटका
गाजियाबाद टाइगर्स का हाल बेहाल नजर आ रहा है। 24 के स्कोर पर टीम पांच विकेट गंवा चुकी है। उनके दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए जबकि तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और पवेलियन लौट गए। फिलहाल क्रीज पर शाद खान और मोहम्मद शाहिद मौजूद हैं।
05:33 PM, 18-Feb-2025
LLC Ten10 Live Score: गाजियाबाद टाइगर्स की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाजियाबाद टाइगर्स की शुरुआत खराब हुई है। पहले ही ओवर में टीम ने एक रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। सौरभ ठाकुर और अमन यादव को विरुभा वघेला ने अपना शिकार बनाया। दोनों बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिलहाल क्रीज पर अविनाश और रोहित शर्मा मौजूद हैं।
05:16 PM, 18-Feb-2025
LLC Ten10 Live Score: दिन के शुरुआती दो मैचों में इन टीमों की जीत
इससे पहले मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच वेंकटेश्वर लायंस और लखनऊ पैंथर्स के बीच खेला गया। इस मैच को वेंकटेश्वर लायंस ने 73 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। वहीं, दूसरे मुकाबले में इनवर्टिस सुपर किंग्स का सामना ब्रज वॉरियर्स से हुआ, जिसे ब्रज की टीम ने तीन विकेट से जीता।
04:53 PM, 18-Feb-2025
LLC Ten10 Live Score: गाजियाबाद ने स्ट्राइकर्स को दिया 46 रन का लक्ष्य, आकाश को 4 और विरुभा को 3 विकेट मिले
Live Cricket Score LLC Ten10, SS vs GT, MI vs DSE : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एलएलसीटेन-10 का रोमांच जारी है। दिन के तीसरे मुकाबले में सुपर स्ट्राइकर्स का गाजियाबाद टाइगर्स से सामना हो रहा है। इसके बाद शाम आठ बजे से मेरठ इनवेडर्स का डेस्प्रिंग ईगल्स से मुकाबला होगा।