• Wed. Apr 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Lpg Is Expected To Become Cheaper, Government Proposes To Make A New Policy To Fix Charges – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 1, 2025


आज से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है। इसमें रसोई गैस सस्ती होने के आसार हैं। तेल एवं गैस नियामक पीएनजीआरबी ने नियमों में बदलाव करते हुए ग्राहकों तक गैस पहुंचाने वाली पाइपलाइन के लिए शुल्क तय करने के लिए नई नीति बनाने का प्रस्ताव दिया है।

Trending Videos

पीएनजीआरबी ने मकानों में सीएनजी तथा पाइप के जरिये पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस बेचने वाली शहरी गैस इकाइयों से न्यूनतम दर पर शुल्क वसूलने का प्रस्ताव भी रखा है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने बंदरगाहों से आयातित गैस और प्राकृतिक गैस को इसके उत्पादन वाले क्षेत्रों से ले जाने वाली पाइपलाइन पर लगाए गए क्षेत्रीय शुल्कों में बदलाव के लिए सार्वजनिक परामर्श दस्तावेज जारी किया है।  

एकीकृत शुल्क को तीन से घटाकर दो किया जाएगा

प्रस्ताव में कहा गया है कि एकीकृत शुल्क क्षेत्रों को तीन से घटाकर दो किया जाए। सभी सीएनजी तथा पीएनजी घरेलू ग्राहकों के लिए एक एकीकृत शुल्क लगाया जाए। इन पर हितधारकों की राय पाने के लिए सार्वजनिक परामर्श दस्तावेज जारी किया गया है। इन संशोधनों से दूर-दराज के क्षेत्रों में सीएनजी तथा पीएनजी घरेलू कनेक्शन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- EPFO: पीएफ निकासी के ऑटो सेटलमेंट की सीमा में होगा बदलाव, ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने की तैयारी में केंद्र  

By admin