• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

LSG vs CSK: इकाना पर जीत के बाद अपने घर को दिया दोष, लखनऊ को हराने के बाद क्या बोल गए महेंद्र सिंह धोनी – ms dhoni blame csk pitch after win vs lsg at ekana stadium

Byadmin

Apr 15, 2025


लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स पर पांच विकेट से जीत के बाद लगातार पांच मैचों में हार का क्रम तोड़ने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उम्मीद जताई कि इस जीत से टीम की लय बनेगी। इकाना स्टेडियम पर पहले खेलते हुए ऋषभ पंत की लखनऊ ने 166 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान धोनी 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड मिला।

जीत पर क्या बोले कप्तान धोनी?

महेंद्र सिंह धोनी ने जीत के बाद उम्मीद जताई है कि उनकी टीम आगे के मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन करेगी। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद धोनी ने कहा, ‘जीतकर अच्छा लग रहा है। बदकिस्मती से हम पिछले मैच नहीं जीत सके लेकिन इस जीत से आत्मविश्वास बढा है। यह कठिन मैच था और जीतने की खुशी है। उम्मीद है कि इससे टीम की लय बनेगी।’

चेपॉक के विकेट पर उठाए सवाल

चेन्नई को इस सीजन अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम पर तीन हार मिली है। टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही घर में जूझ रहे थे। उन्होंने कहा, ‘पिछले मैचों में हम गेंदबाजी करते समय पहले छह ओवर में जूझ रहे थे लेकिन बीच के ओवरों में वापसी की। हमें बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर भी मनचाही शुरुआत नहीं मिल पा रही थी। शायद चेन्नई की विकेट के कारण। उम्मीद है कि बेहतर विकेटों पर हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’

अश्विन को क्यों ड्रॉप किया?

रविचंद्रन अश्विन इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। धोनी ने मैच के बाद इसका कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘हमें पहले छह ओवरों में अधिक गेंदबाजों की जरूरत थी जिससे अश्विन पर पहले छह ओवरों में दो ओवर डालने का काफी दबाव बन रहा था। यही वजह है कि हमने गेंदबाजी में बदलाव किये। बल्लेबाजी ईकाई का प्रदर्शन भी अच्छा रहा लेकिन और बेहतर हो सकता है।’

By admin