• Tue. Apr 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Lsg Vs Gt Ipl Live Score: Lucknow Super Giants Vs Gujarat Titans Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 12, 2025


06:31 PM, 12-Apr-2025

IPL Live Score GT vs LSG: मार्करम का अर्धशतक

लखनऊ के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने गुजरात के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। मार्करम ने 26 गेंदों पर पचासा पूरा किया। 

06:29 PM, 12-Apr-2025

IPL Live Score GT vs LSG: पूरन-मार्करम की अच्छी बल्लेबाजी

गुजरात के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्करम और पूरन के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। लखनऊ ने नौ ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। 

06:14 PM, 12-Apr-2025

IPL Live Score GT vs LSG: ऋषभ पंत पवेलियन लौटे

प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान ऋषभ पंत को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया है। पंत और मार्करम के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े थे। पावरप्ले खत्म होने के बाद गुजरात पहली सफलता हासिल करने में सफल रहा। पंत 18 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। 

06:10 PM, 12-Apr-2025

IPL Live Score GT vs LSG: लखनऊ का स्कोर 60 के पार

गुजरात के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्करम और पंत ने लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई है। लखनऊ ने पावरप्ले की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं। उसे अभी जीत के लिए 84 गेंदों पर और 120 रन बनाने हैं। 

05:55 PM, 12-Apr-2025

IPL Live Score GT vs LSG: लखनऊ की सधी शुरुआत

गुजरात के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने सधी शुरुआत की है। मार्करम और पंत ने अच्छी शुरुआत दिलाई है जिससे लखनऊ का स्कोर तीन ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 28 रन हो गया है। 

05:40 PM, 12-Apr-2025

IPL Live Score GT vs LSG: लखनऊ की पारी शुरू

गुजरात के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की पारी शुरू हो गई है। लखनऊ के लिए मार्करम के साथ कप्तान पंत पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। गुजरात ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा है। 

05:22 PM, 12-Apr-2025

IPL Live Score GT vs LSG: गुजरात की पारी समाप्त

गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की मदद से लखनऊ सुपर जाएंट्स को 181 रनों का लक्ष्य दिया है। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। लखनऊ ने हालांकि अच्छी वापसी की जिससे गुजरात 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बना सका। गिल और सुदर्शन ने 12 ओवर में स्कोर 120 पहुंचाया था, लेकिन इसके बाद गुजरात की टीम अगले आठ ओवर में 60 रन ही बना सकी। 

गिल और सुदर्शन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उस वक्त लग रहा था कि गुजरात की टीम 200 रन का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी, लेकिन रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ को अच्छी वापसी कराई। आवेश खान ने गिल को आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। गिल 38 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बिश्नोई ने सुदर्शन को पवेलियन भेजा जो 37 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के के सहारे 56 रन बनाकर आउट हुए। बिश्नोई ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर वाशिंगटन सुंदर (2) का विकेट लिया। इस तरह गुजरात ने छह रन के अंतर पर तीन विकेट गंवाए। 

गिल और सुदर्शन के बाद गुजरात का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। शेरफाने रदरफोर्ड ने 19 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 22 रन की पारी खेली, जबकि जोस बटलर 14 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 16 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा शाहरुख खान 11 रन और राशिद खान चार रन बनाकर नाबाद रहे। अंतिम ओवर में शार्दुल ठाकुर ने रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया को आउट किया। शार्दुल के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए। लखनऊ की ओर से शार्दुल और बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दिग्वेश और आवेश को एक-एक विकेट मिला। 

05:20 PM, 12-Apr-2025

IPL Live Score GT vs LSG: शार्दुल के पास हैट्रिक का मौका

शार्दुल ठाकुर के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन वह चूक गए। शार्दुल ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर रदरफोर्ड को आउट किया और फिर चौथी गेंद पर तेवतिया को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। 

05:09 PM, 12-Apr-2025

IPL Live Score GT vs LSG: गुजरात का स्कोर 150 के पार

लखनऊ के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। 18 ओवर की समाप्ति तक गुजरात ने चार विकेट पर 157 रन बनाए हैं। गुजरात की ओर से रदरफोर्ड और शाहरुख खान क्रीज पर मौजूद हैं। 

04:55 PM, 12-Apr-2025

IPL Live Score GT vs LSG: गुजरात को लगा चौथा झटका

गुजरात को जोस बटलर के रूप में चौथा झटका लगा है। बटलर दिग्वेश राठी की गेंद पर आउट हुए और 14 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात ने 17 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। 

By admin