09:56 PM, 01-Apr-2025
LSG vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन सिंह का अर्धशतक
प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पंजाब को अब जीत के लिए 76 गेंदों में 91 रनों की जरूरत है।
09:52 PM, 01-Apr-2025
LSG vs PBKS Live Score: पावरप्ले समाप्त हुआ, स्कोर 62/1
प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पावरप्ले समाप्त हो चुका है स्कोर 62/1 है।
09:36 PM, 01-Apr-2025
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को पहला झटका लगा
पंजाब को पहला झटका दिग्वेश राठी ने दिया। उन्होंने प्रियांश आर्या को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ आठ रन बना सके। अब प्रभसिमरन सिंह का साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर उतरे हैं।
09:24 PM, 01-Apr-2025
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी शुरू
पंजाब किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर मौजूद हैं। लखनऊ की तरफ से पहला ओवर शार्दुल ठाकुर फेंक रहे हैं।
09:08 PM, 01-Apr-2025
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने पंजाब के सामने रखा 172 रन का लक्ष्य
अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने लखनऊ को 171 के स्कोर पर रोक दिया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाए और 172 रन का लक्ष्य तैयार किया। उनके लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। उनके अलावा आयुष बडोनी ने 41, एडेन मार्करम ने 28, अब्दुल समद ने 27, डेविड मिलर ने 19 रन बनाए। वहीं, मिचेल मार्श और आवेश खान खाता भी नहीं खोल सके। लखनऊ के लिए अर्शदीप ने तीन विकेट लिए जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटके।
08:43 PM, 01-Apr-2025
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ को पांचवां झटका लगा
लखनऊ को पांचवां झटका मार्को यानसेन ने दिया। उन्होंने डेविड मिलर को अपना शिकार बनाया। वह 19 रन बनाकर आउट हुए। अब बल्लेबाजी के लिए अब्दुल समद उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए आयुष बडोनी क्रीज पर मौजूद हैं।
08:24 PM, 01-Apr-2025
LSG vs PBKS Live Score: निकोलस पूरन 44 रन बनाकर आउट हुए
लखनऊ को चौथा झटका निकोलस पूरन के रूप में लगा। उन्हें स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। वह 44 रन बनाकर आउट हुए। अब आयुष बडोनी का साथ देने के लिए डेविड मिलर उतरे हैं।
08:11 PM, 01-Apr-2025
LSG vs PBKS Live Score: नौ ओवर के बाद स्कोर 61/3
नौ ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 61/3 है। निकोलस पूरन और आयुष बडोनी क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 25 गेंदों में 26 रन की साझेदारी हो चुकी है।
07:54 PM, 01-Apr-2025
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ को तीसरा झटका लगा
लखनऊ को तीसरा झटका ग्लेन मैक्सवेल ने दिया। उन्होंने ऋषभ पंत को चहल के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ दो रन बना सके। अब पूरन का साथ देने के लिए आयुष बडोनी उतरे हैं।
07:50 PM, 01-Apr-2025
LSG vs PBKS Live Score: एडेन मार्करम आउट हुए
लखनऊ को दूसरा झटका लॉकी फर्ग्यूसन ने दिया। उन्होंने एडेन मार्करम को बोल्ड किया। वह 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब निकोलस पूरन का साथ देने के लिए कप्तान ऋषभ पंत आए हैं।