• Wed. Jan 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Lucknow Mass Murder Badar Was Not Seen Even In The Footage Of 40 Cameras In Firozabad – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jan 7, 2025


Lucknow Mass murder Badar was not seen even in the footage of 40 cameras in Firozabad

1 of 10

लखनऊ हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला

लखनऊ के होटल में सामूहिक हत्याकांड में फरार आरोपी मोहम्मद बदरुद्दीन की तलाश में पुलिस टीम फिरोजाबाद पहुंची। कई इलाकों में 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। मगर, जानकारी नहीं मिल सकी। इस पर टीम को खाली हाथ ही लाैटना पड़ा। रविवार को ट्रांस यमुना पुलिस को आरोपी के उत्तर थाना क्षेत्र में दिखने की जानकारी एक राहगीर ने दी थी। इस पर ही टीम वहां गई थी। अब पुलिस इस्लाम नगर में लोगों से संपर्क कर रही है।




Lucknow Mass murder Badar was not seen even in the footage of 40 cameras in Firozabad

2 of 10

जांच के लिए मौजूद पुलिस टीम व होटल के बाहर लगी भीड़।
– फोटो : amar ujala

31 दिसंबर की रात को लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के होटल में इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया निवासी अरशद ने पिता मोहम्मद बदर उर्फ बदरुद्दीन के साथ मिलकर मां असमां और 4 बहनों की हत्या कर दी गई थी। अरशद को पुलिस जेल भेज चुकी है। बदर फरार हो गया था। वह कानपुर में रेलवे स्टेशन के पास नजर आया था। अब पुलिस उसकी तलाश में लगी है। लखनऊ पुलिस आगरा आई। मगर, बदर को नहीं पकड़ा जा सका।


Lucknow Mass murder Badar was not seen even in the footage of 40 cameras in Firozabad

3 of 10

आरोपी युवक के घर के बाहर खड़ी महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला

रविवार को ट्रांस यमुना थाना पुलिस को उसके फिरोजाबाद में दिखने की जानकारी मिली थी। इस पर टीम फिरोजाबाद गई। मगर, वो मिला नहीं। सोमवार को भी टीम गई। थाना उत्तर के कई मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए। रेलवे स्टेशन के आसपास भी देखा गया, लेकिन बदर नहीं मिला। घटना के बाद से ही बदर के आगरा और आसपास के इलाके में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि जांच की जा रही है।


Lucknow Mass murder Badar was not seen even in the footage of 40 cameras in Firozabad

4 of 10

पड़ोसियों से पुलिस कराएगी सामना

लखनऊ के नाका थाने के दारोगा अरविंद कुमार तिवारी और सुशील कुमार 3 जनवरी को आगरा आए थे। उन्होंने मोहल्ले में लोगों से पूछताछ की थी। 2 दिन छानबीन के बाद इस्लाम नगर निवासी अलीम खान, पड़ोसी आफताब, आसमां के साथ सामान निकालने में मदद करने वाले खंदौली निवासी पूरन व उसके जितेंद्र को पूछताछ के लिए साथ ले गई है। माना जा रहा है कि बदर की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान लखनऊ पुलिस पड़ोसियों से उसका सामना करा सकती है।


Lucknow Mass murder Badar was not seen even in the footage of 40 cameras in Firozabad

5 of 10

होटल में जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

पड़ोसियों से विवाद की कही थी बात

अरशद और बदरुद्दीन ने दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए थे, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसियों को जिम्मेदार ठहराया था। कहा था कि उनके घर पर लोग कब्जा करना चाहते हैं। पड़ोसी परेशान कर रहे हैं। इस कारण धर्म परिवर्तन करने और घर में मंदिर बनाने की बात कही थी। हालांकि पुलिस की जांच में अब तक किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई है।


By admin