• Wed. Dec 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Lucknow Overseas Bank Robbery Case 22 Second Footage Surfaced In Case Of Theft Of Crores From Bank See Photos – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Dec 25, 2024


Lucknow Overseas Bank robbery case 22 second Footage surfaced in case of theft of crores from Bank see photos

1 of 7

Lucknow Overseas Bank robbery case
– फोटो : वीडियो ग्रैब

लखनऊ में बैंक में लॉकर काटने वाले चोर कितने बेखौफ थे, 22 सेकंड की सीसीटीवी फुटेज से पता चल जाता है। बड़े ही इत्मीनान से बैंक में पिठ्ठूबैग में सामान लिए एक चोर चहलकदमी करते दिखता है। वहीं, उसका साथी ग्राइंडर का तार बटोरता दिखता है। भले ही दोनों के चेहरे ढंके हों, पर कदमों की चाल बताती है कि जैसे वे अपने घर में काम कर रहे हों। वहीं फुटेज से आई एक तस्वीर में तो एक बदमाश बैंक के अंदर कुर्सी पर आराम फरमाता दिखता है।




Lucknow Overseas Bank robbery case 22 second Footage surfaced in case of theft of crores from Bank see photos

2 of 7

बैंक में चोरी करता चोर
– फोटो : वीडियो ग्रैब

इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकरों को तोड़कर हुई करोड़ों की चोरी के मामले में सामने आई फुटेज 22 दिसंबर सुबह 4:36 बजे की हैं। फुटेज में एक चोर ने काले रंग की जैकेट पहन रखी थी और सिर पर टोपी लगाए था, जबकि दो ने सफेद रंग की हुडी पहनी हुई है। ग्राइंडर के लिए एक चोर साथी को प्लग लगा लंबा सा तार देते दिख रहा है। इस बीच एक चोर ने सीसीटीवी कैमरे की तरफ आंखों से इशारा किया तो उसका साथी हुडी की कैप से चेहरा छुपा लेता है।


Lucknow Overseas Bank robbery case 22 second Footage surfaced in case of theft of crores from Bank see photos

3 of 7

बैंक में चोरी करते चोर
– फोटो : वीडियो ग्रैब

फुटेज के अलावा कुछ फोटो भी सामने आई हैं। इसमें काली-सफेद लाइनदार मफलर पहने एक चोर मोबाइल फोन पर बात करते दिखता है। वह मोबाइल फोन को दोनों हाथों से छिपाकर बात कर रहा है। एक दूसरी फोटो में मफलर और टोपी लगाए चोर आपस में बातचीत करते दिखे। तीसरे फोटो में एक चोर बड़ी आराम से कुर्सी पर बैठा नजर आया। उसने टोपी और मफलर से अपना चेहरा लपेट रखा था।


Lucknow Overseas Bank robbery case 22 second Footage surfaced in case of theft of crores from Bank see photos

4 of 7

बैंक के अंदर चोर
– फोटो : वीडियो ग्रैब

कस्टडी रिमांड पर लिए जाएंगे शातिर

मामले में गिरफ्तार आरोपी बिहार के अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद को पुलिस जल्द पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लेने की तैयारी कर रही है। जेसीपी एलओ अमित वर्मा ने बताया कि अभी पकड़े गए चोरों से सही से पूछताछ नहीं हो सकी है। रिमांड पर लेकर पता लगाया जाएगा कि चोर लखनऊ में कहां-कहां ठहरे थे। 17 दिसंबर को लखनऊ आने के बाद कहां-कहां गए और किन-किन लोगों से मिले थे। मुख्य साजिशकर्ता विपिन के अलावा गैंग का कोई और मददगार तो नहीं है।

 


Lucknow Overseas Bank robbery case 22 second Footage surfaced in case of theft of crores from Bank see photos

5 of 7

बैंक में चोरी करते चोर
– फोटो : वीडियो ग्रैब

लगेगा गैंगस्टर, कुर्क होगी संपत्ति

चोरों के खिलाफ जल्द पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की करेगी। पुलिस इस गैंग के गुर्गों की अपराध से अर्जित संपत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क करेगी। पुलिस जल्द ही इन संपत्तियों के बारे में पता लगाने के लिए बिहार भी जा सकती है।


By admin