केरल के त्रिशूर से रखते हैं ताल्लुक
एम.ए. यूसुफ अली का जन्म केरल के त्रिशूर में हुआ था। यूसुफ अली ने अपनी स्कूली शिक्षा करनचीरा के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पूरी की। बाद में बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा हासिल किया। यूसुफ अली 1973 में अपने चाचा के डिस्ट्रीबयूशन व्यवसाय में शामिल होने के लिए अबूधाबी चले गए थे।
1990 में हाइपरमार्केट बिजनेस में की एंट्री
1990 में यूसुफ ने लुलु ग्रुप के हाइपरमार्केट व्यवसाय में प्रवेश किया। उस समय अबूधाबी बड़े आउटलेट्स और हाइपरमार्केट के लिए रास्ता बनाकर खुद को फिर से स्थापित कर रहा था। उन्होंने हाइपरमार्केट व्यवसाय का विस्तार किया और जल्द ही अपनी कंपनी की वैश्विक स्तर पर उपस्थिति को मजबूत करके एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए।
वर्तमान में लुलु ग्रुप भारत के छह शहरों में अपने मॉल ऑपरेट करता है। इनमें कोच्चि, तिरुअनंतपुरम, बेंगलुरु, लखनऊ, कोयंबटूर और हैदराबाद शामिल हैं। सबसे नया मॉल हैदराबाद का है।