• Sun. Jan 18th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Magh Mela Snan Live:मौनी अमावस्या आज, श्रद्धालु लगा रहे हैं संगम में आस्था की डुबकी; बढ़ने लगे आस्थावान – Prayagraj Magh Mela Live Updates: Mauni Amavasya Triveni Sangam Snan Photo Video News In Hindi

Byadmin

Jan 18, 2026


07:38 AM, 18-Jan-2026

उचित व्यवस्था की गई है: सौम्या अग्रवाल

प्रयागराज मंडल की डिविजनल कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि उचित व्यवस्था की गई है और सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

07:35 AM, 18-Jan-2026

पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु

प्रयागराज में मौनी अमावस्या के मौके पर संगम घाट पर पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।

07:12 AM, 18-Jan-2026

यूपी एटीएस की मोबाइल गश्ती टीमें सक्रिय

माघ मेले के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा उच्च सुरक्षा व्यवस्था की गई है और यूपी एटीएस की मोबाइल गश्ती टीमें मेला क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम घाट पर पवित्र स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं।

06:54 AM, 18-Jan-2026

श्रद्धालु कर रहे हैं सरयू नदी में पवित्र स्नान 

मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी में पवित्र स्नान करते हैं।

06:50 AM, 18-Jan-2026

आठ व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज

मणिकर्णिका घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के संबंध में AIनिर्मित तस्वीरें और भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में चौक पुलिस स्टेशन में आठ व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

 

06:32 AM, 18-Jan-2026

देर रात तक चलेगा स्नान का सिलसिला

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक मौनी अमावस्या 17 जनवरी रात में 11:53 बजे से आरंभ होकर 18 जनवरी रात 1:08 बजे तक रहेगी। इसलिए संगम स्नान का सिलसिला आज देर रात तक चलने की संभावना है। 

06:15 AM, 18-Jan-2026

मेला अधिकारी ने बताया क्या हैं व्यवस्थाएं

माघ मेला अधिकारी ऋषि राज ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान के लिए हमने साढ़े तीन किलोमीटर तक फैले घाटों का निर्माण किया है। हम सभी सात सेक्टरों के श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वे निकटतम घाट पर पहुंचें और पवित्र स्नान करें… हमारे पास पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम, एक पब्लिक एड्रेस सिस्टम, एकीकृत कमांड और कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था है और हमारी यातायात प्रबंधन योजना प्रभावी है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हमारी जल पुलिस, पुलिसकर्मी और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) सभी मौके पर तैनात हैं, और भीड़ बढ़ने पर हम कार्रवाई करेंगे… तीन से चार करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है, और जैसे-जैसे अधिक लोग आएंगे, हम आंकड़े अपडेट करते रहेंगे।

05:52 AM, 18-Jan-2026

उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

माघ मेले के तीसरे और सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान घाटों पर लोगों के स्नान का क्रम लगातार जारी है। मौनी अमावस्या में मौन रखकर स्नान और दान का विशेष महत्व है। मौनी अमावस्या के एक दिन पहले ही डेढ़ करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 

 

05:50 AM, 18-Jan-2026

निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम घाट पर आ रहे हैं, जिसके चलते निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

05:18 AM, 18-Jan-2026

आज मौनी अमावस्या स्नान पर जल, थल और नभ से रहेगी पुलिस की निगरानी

मौनी अमावस्या पर आज साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने का अनुमान है। इसे देखते हुए मेला पुलिस सक्रिय हो गई है। सुरक्षा के मद्देनजर मेला पुलिस क्षेत्र में जल, थल और नभ से निगरानी कर रही है। इस संबंध में पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। संवेदनशील पॉइंट्स पर नजर रखे जाने के साथ ड्रोन और जल पुलिस को सक्रिय किया गया है।



By admin