• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mahakumbh 2025 19 Km Long Jam In Chitrakoot On Prayagraj-chitrakoot Highway Devotees Yearn For Food And Water – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 23, 2025


Mahakumbh 2025 19 km long jam in Chitrakoot on Prayagraj-Chitrakoot highway Devotees yearn for food and water

Mahakumbh 2025
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सड़क मार्ग से प्रयागराज से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को शनिवार को दिन से रात तक परेशान होना पड़ा। वाहन सड़क पर रेंगते रहे। भीड़ से धर्मनगरी के प्रमुख मार्गों पर हर घंटे जाम लगता रहा। प्रयागराज से आने वाले वाहनों के रेले की वजह से शाम छह बजे से रैपुरा से शिवरामपुर के बीच 19 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

Trending Videos

पुलिस का कहना है कि जिले की सीमा से हर घंटे डेढ़ हजार से अधिक वाहनों का आवागमन हो रहा है। 24 घंटे में 45 हजार से अधिक वाहन आ-जा रहे हैं। कई वाहन चालकों ने बताया कि प्रयागराज से धर्मनगरी 120 किलोमीटर आने में आठ से नौ घंटे लग रहे हैं। वाहन रुक रुककर चल रहे हैं।

शनिवार को दोपहर 12 बजे

महाराष्ट्र के जुगेश ने बताया कि भरतकूप से कर्वी 13 किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच घंटे लग गए, जबकि यह 15 मिनट का सफर है। इस दौरान उनके बच्चे की तबीयत खराब हो गई। रास्ते में शिवरामपुर के पास मेडिकल स्टोर से दवा ली। बीस रुपये वाली पानी की बोतल 40 रुपये में खरीदनी पड़ी।

दोपहर एक बजे 

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भरतकूप के पास गुजरात के अशोक भाई ने बताया कि जाम में फंसने से पानी के लिए तरस गए। रास्ते में दुकान दिखी तो पानी खरीदने के लिए उतरते तो वाहन चल देते थे। इस वजह से वह कार में ही बैठे रह गये। उनकी पत्नी व पुत्री को भूख लगी थी, तब रास्ते में एक ढाबे में रुककर खाना खाया। जेब के पैसे खत्म हो गये थे तो ऑनलाइन भुगतान करना पड़ा।

 

By admin