• Tue. Jan 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mahakumbh 2025 Fair Administration Claims That The Camp Will Be Ready In Three Days – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jan 21, 2025


Mahakumbh 2025 fair administration claims that the camp will be ready in three days

महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित सेक्टर 19 में गीता प्रेस के शिविर में आग लगने की घटना
– फोटो : शिव त्रिपाठी

विस्तार


अखिल भारतीय धर्मसंघ श्रीकरपात्र धाम-काशी व गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर के पुनर्निर्माण को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार सुबह से ही यहां तीन जेसीबी व 15 ट्रैक्टर लगाकर काम शुरू करा दिया है।

Trending Videos

सफाई के बाद शाम होते-होते टिनशेड व अन्य सामान भी पहुंचा दिए गए। मंगलवार से शिविर का निर्माण कार्य शुरू होगा। मेला प्रशासन का दावा है कि तीन दिन में शिविर फिर से पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद मेला प्रशासन रात से ही तैयारियों में जुट गया था। सोमवार सुबह ही यहां तीन जेसीबी व 15 ट्रैक्टर लेकर मेला प्रशासन के अफसर पहुंच गए।

इसके बाद मलबा सफाई का काम शुरू किया गया। शाम तक सफाई का काम चलने के बाद शिविर निर्माण के लिए आवश्यक वस्तुएं जैसे टिनशेड, बल्ली समेत अन्य सामान भी पहुंचा दिया गया। मंगलवार से 100 से अधिक मजदूर शिविर निर्माण का काम शुरू करेंगे। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि काम शुरू करा दिया गया है। तीन दिन में शिविर फिर से बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं को पुनर्स्थापित करा दिया जाएगा।

अन्य शिविरों में भेजे गए श्रद्धालु

घटना के बाद शिविर में प्रवास करने वाले करीब एक हजार श्रद्धालुओं को अन्य शिविरों में भेज दिया गया है। गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है। जिस तरह से कुछ ही देर में आग पर काबू पाया गया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। नुकसान हुए सामान के बारे में पूछने पर कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई, उनके लिए इससे बढ़कर बात कोई नहीं है।

By admin