07:27 AM, 12-Feb-2025
त्रिवेणी संगम पर उमड़ रहे श्रद्धालु
प्रयागराज महाकुंभ में माघपूर्णी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
#WATCH | #Mahakumbh | Prayagraj, UP: Devotees throng Triveni Sangam, on the occasion of #MaghPurnima
(Drone visuals) pic.twitter.com/lhFLILYxeS
— ANI (@ANI) February 12, 2025
07:00 AM, 12-Feb-2025
महापर्व पर अब तक 73 लाख से अधिक लोग कर चुके स्नान
माघी पूर्णिमा पर कल शाम से ही संगम में स्नान जारी है। बताया जा रहा है कि माघी पर 73 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। कल शाम से शुरू हुई माघी पूर्णिमा आज शाम तक रहने वाली है।
06:40 AM, 12-Feb-2025
46 करोड़ पार
महाकुंभ में पावन स्नान के लिए सरकार ने जो अनुमान जताया था, श्रद्धालुओं की संख्या वह रेखा पार कर चुकी है। सरकार को इस मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था मगर मेला प्रशासन के मुताबिक कल तक 46 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।
06:28 AM, 12-Feb-2025
व्यवस्थाएं चुस्त
प्रयागराज के डीआइजी वैभव कृष्ण का कहना है कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हमारी तैयारियां अच्छी हैं। सब कुछ नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर सब कुछ सक्रिय है। श्रद्धालु नियमों का पालन कर रहे हैं।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | UP: Vaibhav Krishna, DIG Prayagraj, says, ” On the occasion of #MaghPurnima, devotees are arriving here in large numbers, for ‘snan’…our preparations are really good…everything is under control…parking, traffic diversions, everything is… pic.twitter.com/w2D0Etl2Kr
— ANI (@ANI) February 12, 2025
06:20 AM, 12-Feb-2025
सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं, सुबह से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महास्नान जारी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं को महापुर्व की शुभकामनाएं दी हैं। खबर है कि सीएम योगी सवेरे चार बजे से आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath monitors #MaghPurnima ‘snan’ at Triveni Sangam, Prayagraj, from his office.
(Video source – Information department) pic.twitter.com/gTiOxSruDx
— ANI (@ANI) February 12, 2025
06:17 AM, 12-Feb-2025
आज चलेंगी अधिक स्पेशल गाड़ियां, लेकिन महाबोधि समेत चार ट्रेनें रहेंगी निरस्त
माघी पूर्णिमा के मौके पर ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने महाबोधि समेत चार ट्रेनों को जहां निरस्त किया है तो कुछ का रूट भी बदला है। रेलवे ने जिन ट्रेनों को निरस्त किया है उसमें 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि, 12367 भागलपुर नई दिल्ली, 22466 आनंद विहार- मधुपुर हमसफर और 12398 नई दिल्ली- गया के नाम शामिल है। इसके अलावा 13 फरवरी को 22465 मधुपुर- आनंद विहार हमसफर और 12368 नई दिल्ली -भागलपुर भी निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 12488 सीमांचल एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर होकर 12 फरवरी को चलेगी। इसी तरह 15484 महानंदा एक्सप्रेस का संचालन कानपुर सेंट्रल-लखनऊ -बाराबंकी -गोरखपुर और बीकानेर गुवाहाटी भी कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -बाराबंकी -गोरखपुर होकर जाएंगी।
06:09 AM, 12-Feb-2025
महाकुंभ में लापता और घायलों के संबंध में टोल फ्री नंबर 15100 पर दें जानकारी
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय ने मौनी अमावस्या पर मेले में हादसे में घायल व मृत श्रद्धालुओं की पहचान के लिए अस्पतालों व मेलाधिकारी, डीएम को पत्र भेज रिपोर्ट मांगी है। साथ ही लोगों से टोल फ्री नंबर 15100 व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाइल नंबर 9532671570 पर संपर्क करने के लिए कहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के सचिव दिनेश कुमार गौतम ने मेले में विधिक जागरूकता व साक्षरता शिविर लगा श्रद्धालुओं को विधिक जानकारी दे रहे हैं। सेक्टर-3 स्थित जनपद न्यायालय शिविर में एक विधिक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। इसमें स्वयंसेवकों की ओर से घायल व मृत श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी जुटा देश के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से उनकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में स्थापित अस्पताल व एसआरएन में पराविधिक स्वयं सेवकों को नियुक्त कर वहां घायलों व मृत श्रद्धालुओं का विवरण लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजा जा रहा है।
05:43 AM, 12-Feb-2025
आज समाप्त होगा कल्पवास
माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही संगम की रेती पर चलने वाला एक महीने का कल्पवास भी बुधवार को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद, कल्पवासियों और संतों के जाने का क्रम शुरू हो जाएगा।
05:25 AM, 12-Feb-2025
ऐसा पहली बार
महाकुंभ 2025 में पहली बार यह देखा जा रहा है कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे प्रमुख स्नान के बाद भी माघी पूर्णिमा पर करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज संगम पहुंच रहे हैं।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Additional Mela Officer Vivek Chaturvedi says, “Today is the snan of ‘Maghi Purnima’. This time an unexpected crowd has come to the Mela. The snan is going on. A large number of devotees are coming here. All preparations have been… pic.twitter.com/jQB1t5AOis
— ANI (@ANI) February 11, 2025
05:24 AM, 12-Feb-2025
माघी पूर्णिमा का महत्व
हिंदू धर्म में माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसे माघी पूर्णिमा भी कहते हैं। इस दिन गंगा स्नान, विशेषकर तीर्थराज प्रयाग के संगम में करना शुभ माना जाता है। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य और भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व है। इस तिथि पर गंगा स्नान और पूजा-अर्चना करने से जीवन में समृद्धि, सुख, और शांति की प्राप्ति होती है। इस वर्ष प्रयागराज में 144 वर्षों बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिससे माघी पूर्णिमा का महत्व और भी बढ़ गया है।