08:40 AM, 26-Feb-2025
महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से सीएम ने की मॉनीटरिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भी सुबह से ही एक्टिव नजर आए। बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह मुख्यमंत्री जी सुबह तड़के चार बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए।
08:11 AM, 26-Feb-2025
श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्पवर्षा
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है। महाकुंभ मेला आज संपन्न हो जाएगा।
#WATCH | Uttar Pradesh | Flower petals being showered on devotees taking part in the last ‘snan’ of the Maha Kumbh, at Triveni Sangam in Prayagraj. The Maha Kumbh Mela concludes today. pic.twitter.com/CcrXb0bTFP
— ANI (@ANI) February 26, 2025
08:04 AM, 26-Feb-2025
श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है। महाकुंभ मेला आज संपन्न हो जाएगा।
#WATCH | Uttar Pradesh | Flower petals being showered on devotees taking part in the last ‘snan’ of the Maha Kumbh, at Triveni Sangam in Prayagraj. The Maha Kumbh Mela concludes today. pic.twitter.com/fLt4CuXFDj
— ANI (@ANI) February 26, 2025
07:53 AM, 26-Feb-2025
महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था, संख्या 65 करोड़ पार
महाकुंभ महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर स्नानार्थियों की जबरदस्त भीड़। स्थिति यह रही कि सुबह 6:00 बजे तक ही 40 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। इसी के साथ स्नानार्थियों की कुल संख्या 65 करोड़ पार हो गई है। मंगलवार तक 64.77 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे।
07:03 AM, 26-Feb-2025
सीएम योगी न महापर्व पर दीं शुभकामनाएं, कर रहे हैं व्यवस्थाओं की निगरानी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महापर्व पर सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath monitors the arrangements at the Maha Kumbh from the control room located at Gorakhnath Temple, as devotees reach for a holy dip on Maha Shivratri.
(Image Source: Information Department) pic.twitter.com/EyVdCAMK6V
— ANI (@ANI) February 26, 2025
06:57 AM, 26-Feb-2025
महाकुंभ का औपचारिक समापन कल, सम्मानित होंगे अफसर और कर्मचारी
पैंतालीस दिनों तक चलने वाले महाकुंभ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा बृहस्पतिवार को होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथाें अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करने की भी तैयारी है। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व कीर्तिमान के सर्टिफिकेट मिलने की भी उम्मीद है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि प्रमाणपत्र देंगे। महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ हुई थी। बुधवार को महाशिवरात्रि को अंतिम स्नान पर्व है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद बताते हैं, 27 फरवरी को मेले के समापन की औपचारिक घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की उम्मीद है, हालांकि मंगलवार देर शाम तक सीएम के आगमन का कार्यक्रम नहीं आया था।
06:30 AM, 26-Feb-2025
यूपीएसआरटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए 4,500 बसें लगाईं
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम स्नान दिवस से पहले भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 4,500 बसें चला रहा है।
06:18 AM, 26-Feb-2025
चाक-चौबंद इंतजाम…
- 47 हजार सुरक्षा कर्मियों ने संभाली आखिरी स्नान पर्व की कमान
- 42 घाटों पर आखिरी डुबकी के लिए सुगम व्यवस्था
- 2750 हाईटेक कैमरों से हर गतिविधि पर रखी जा रही है नजर
- 1.50 लाख शौचालयों से दिखाई गई स्वच्छता की राह
05:56 AM, 26-Feb-2025
आज 350 से अधिक ट्रेनें चलाने की तैयारी,
महाकुंभ के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज के आठ रेलवे स्टेशनों से 350 नियमित एवं स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। इस दौरान हर चार मिनट पर यात्रियों को ट्रेन उपलब्ध होगी। महाशिवरात्रि को लेकर प्रयागराज, लखनऊ एवं वाराणसी मंडल के डीआरएम ने भी मोर्चा संभाल लिया है। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ऑन डिमांड ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा, हालांकि कुछ स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी की है।
05:53 AM, 26-Feb-2025
महाकुंभ में 18 नए रिकॉर्ड बने, 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने महाकुंभ पर विभिन्न आंकड़े जारी कर कहा कि पिछले सालों के आयोजन से इतर इस साल 18 नए रिकॉर्ड बने हैं। इसमें प्रयागराज समेत पूरे देश भर में 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है।