महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन?
महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन के दोनों दलों को साथ लेकर तो चल रही है लेकिन कहीं न कहीं अलग प्लानिंग कर रही है। सूत्रों ने कहा कि बीजेपी ने मजबूरी में एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया था, अब महाराष्ट्र चुनाव का रिजल्ट तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। फिलहाल अलग बीजेपी मजबूती से जीतती है तो संभव है कि वह एकनाथ शिंदे और अजित पवार को साइडलाइन करके महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बीजेपी के किसी नेता का बनाए। इसमें भी मुख्य चेहरे देवेंद्र फडणवीस ही हैं।
एकनाथ शिंदे के भी बदले सुर
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मन में भी कहीं न कहीं सीएम बनने को लेकर आशंका है। उन्होंने हाल ही में इस सवाल के जवाब पर कहा कि चुनाव नतीजे आने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि अगला सीएम कौन बनेगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में महायुति 160 से पार जाएगी और हमारी सरकार बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।
अजित पवार का दावा
अभी तक माना जा रहा था कि महायुति को बहुमत मिलने पर एक बार फिर एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। अब इस दावेदारी में देवेंद्र फडणवीस का नाम जुड़ गया है। हालांकि अजित पवार भी कई बार मुख्यमंत्री बनने की अपनी चाहत बयां कर चुके हैं। फिलहाल बीजेपी के तेवर रिजल्ट से पहले ही कुछ अलग नजर आ रहे हैं।