कौन हैं हर्ष गोयनका?
हर्ष गोयनका जाने-माने भारतीय उद्योगपति हैं। वह आरपीजी एंटरप्राइजेज के मुखिया हैं। आरपीजी एंटरप्राइजेज अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई बहुराष्ट्रीय कंपनी है। हर्ष गोयनका ने 24 साल की उम्र में ही सिएट के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाला था। उन्होंने 1988 में अपने पिता से आरपीजी ग्रुप की बागडोर ली और कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनके पोस्ट बहुत दिलचस्प होते हैं। इनमें वह गहरी बातों को हंसी-मजाक में कह जाते हैं।
फिर चर्चा में आया पोस्ट
अब महाराष्ट्र चुनाव से ऐन पहले हर्ष गोयनका का एक और पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने यह पोस्ट किया है। कई लोगों ने उनके पोस्ट के मैसेज का मतलब निकालने की कोशिश की है।
टंकी पर चढ़े गधे की तस्वीर पोस्ट करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा, ‘यह सवाल नहीं है कि उसे नीचे कैसे लाया जाए, बल्कि यह है कि उसे वहां तक पहुंचाने में किसने मदद की। वोट सोच समझकर और बुद्धिमानी से करें- कल महाराष्ट्र चुनाव है!’