• Wed. Nov 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Maharashtra Elections Harsh Goenka Post,महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले क्‍यों चर्चा में हर्ष गोयनका का ट्वीट, ऐसा क्‍या कर दिया पोस्‍ट? – maharashtra elections 2024 why harsh goenka post in news what did he post

Byadmin

Nov 20, 2024


नई दिल्‍ली: महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले उद्योगपति हर्ष गोयनका का एक पोस्‍ट चर्चा में है। इसमें उन्‍होंने टंकी पर चढ़े एक गधे की तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए लोगों से सोच समझकर वोट करने की अपील की है। अपने पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा, ‘सवाल यह नहीं है कि उसे नीचे कैसे लाया जाए, बल्कि यह है कि उसे वहां तक पहुंचाने में किसने मदद की। कल महाराष्ट्र में चुनाव है। वोट सोच समझकर करें। उनके पोस्‍ट पर जबर्दस्‍त प्रतिक्रियाएं आई हैं। लोगों ने हर्ष गोयनका के मैसेज को डिकोड करने की भी कोशिश की।

कौन हैं हर्ष गोयनका?

हर्ष गोयनका जाने-माने भारतीय उद्योगपति हैं। वह आरपीजी एंटरप्राइजेज के मुखिया हैं। आरपीजी एंटरप्राइजेज अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई बहुराष्ट्रीय कंपनी है। हर्ष गोयनका ने 24 साल की उम्र में ही स‍िएट के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाला था। उन्होंने 1988 में अपने पिता से आरपीजी ग्रुप की बागडोर ली और कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनके पोस्‍ट बहुत दिलचस्‍प होते हैं। इनमें वह गहरी बातों को हंसी-मजाक में कह जाते हैं।

फ‍िर चर्चा में आया पोस्‍ट

अब महाराष्‍ट्र चुनाव से ऐन पहले हर्ष गोयनका का एक और पोस्‍ट चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर उन्‍होंने यह पोस्‍ट किया है। कई लोगों ने उनके पोस्‍ट के मैसेज का मतलब निकालने की कोशिश की है।

टंकी पर चढ़े गधे की तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा, ‘यह सवाल नहीं है कि उसे नीचे कैसे लाया जाए, बल्कि यह है कि उसे वहां तक पहुंचाने में किसने मदद की। वोट सोच समझकर और बुद्धिमानी से करें- कल महाराष्ट्र चुनाव है!’

By admin