बीजेपी प्लस को 140 सीटें
वहीं, भास्कर के पोल्स में बीजेपी प्लस को 125 से 140 सीटें मिलती दिख रही हैं। इस सर्वे के मुताबिक महायुति पिछड़ती दिख रही है। एग्जिट पोल्स में अगर मैक्सिम अनुमान तक भी पार्टी पहुंची है तो बहुमत से पांच सीटें पीछे रह जाएगी। दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति की सरकार नहीं बनती दिख रही है।
वहीं, इस सर्वे में अन्य लोगों को 20-25 सीटें मिलती दिख रही हैं। सर्वे के मुताबिक सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं है, उसका असर पड़ा है। जमीन स्तर पर हालांकि स्थानीय मुद्दे भी चुनाव के दौरान हावी रहे हैं। शहरी इलाकों के तुलना में ग्रामीण इलाकों अधिक वोटिंग हुई है।
किस दल को कितनी सीटें
वहीं, अखबार के सर्वे के अनुसार बीजेपी को 80-90, शिवसेना शिंदे गुट को 30-35 और एनसीपी अजिट गुट को 15-20 सीटें मिल रही हैं। महाविकास अघाड़ी के दलों में कांग्रेस को 58-60, एनसीपी शरद पवार को 50-55 और शिवसेना उद्धव को 30-35 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को भी 2 से 4 सीटें मिलने की उम्मीद हैं।
अखबार के सर्वे मुताबिक ही नतीजे रहे तो महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। 2019 में बीजेपी को 105 सीटें मिली थी। हालांकि उद्धव ठाकरे की महत्वकांक्षा की वजह से बीजेपी की सरकार उस समय नहीं बन पाई थी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत है। दोनों ही गठबंधन को उम्मीद है कि हमारी सरकार बनेगी। हालांकि नतीजे 23 नवंबर को आने हैं। नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा कि सरकार किसकी बनती है। लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र महायुति गठबंधन का पलड़ा भारी रहा है।