• Wed. Aug 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Maharashtra First Test Of Uddhav Raj Thackeray Strength Before Local Body Elections Fight Best Credit Society – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 10, 2025


मुंबई में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मिलकर बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) क्रेडिट सोसायटी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यह कदम स्थानीय निकाय चुनावों से पहले दोनों दलों के बीच राजनीतिक नजदीकी का संकेत माना जा रहा है। दोनों ने मिलकर ‘उत्कर्ष पैनल’ बनाया है, जो 18 अगस्त को होने वाले चुनाव में मैदान में उतरेगा।

इस पैनल में कुल 21 सदस्य हैं, जिनमें 18 शिवसेना (यूबीटी) से, दो मनसे से और एक अनुसूचित जाति-जनजाति संघ से है। यह जानकारी बेस्ट कामगार सेना के प्रमुख सुहास सामंत ने दी। उन्होंने बताया कि क्रेडिट सोसायटी फिलहाल शिवसेना (यूबीटी) के नियंत्रण में है और इसके सदस्य बेस्ट के कर्मचारी हैं।

क्या है ये क्रेडिट सोसायटी चुनाव?

मुंबई की बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) क्रेडिट सोसायटी चुनाव, बेस्ट उपक्रम के कर्मचारियों की सहकारी ऋण समिति का वार्षिक चुनाव है, जिसमें केवल सोसायटी के सदस्य कर्मचारी ही मतदान करते हैं। यह सहकारी संस्था कर्मचारियों को कर्ज, बचत और अन्य वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराती है। चुनाव से यह तय होता है कि सोसायटी के संचालन और वित्तीय फैसलों की बागडोर किस पैनल के हाथ में होगी।

ये भी पढ़ें- ‘चकमा देकर पाकिस्तान की कैद से हुए थे फरार’, 1971 युद्ध के वीर वायु योद्धा डीके पारुलकर का निधन

मनसे की सीमित ताकत, लेकिन साझा मंच

बेस्ट में मनसे की ताकत ज्यादा नहीं है, लेकिन यह गठजोड़ दोनों दलों को एक साझा मंच देगा। नेताओं का मानना है कि यह साझेदारी स्थानीय निकाय चुनावों में एक साथ आने की दिशा में पहला कदम हो सकती है। सुहास सामंत ने कहा कि क्रेडिट सोसायटी चुनाव दोनों दलों के गठबंधन का ‘ट्रायल रन’ साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- ‘दो बार वोट डालने वाले दावे के दस्तावेज पेश करें’, मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी से मांगे सबूत

बेस्ट को बचाने का साझा मकसद

सामंत ने आरोप लगाया कि महायुति सरकार बेस्ट को बंद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस गठजोड़ का मुख्य उद्देश्य बेस्ट को बचाने के लिए दोनों भाइयों (उद्धव और राज ठाकरे) को एक मंच पर लाना है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल राजनीति नहीं, बल्कि बेस्ट कर्मचारियों और मुंबई की जनता के हित में है।

18 अगस्त को होगी अहम परीक्षा

बेस्ट क्रेडिट सोसायटी का चुनाव 18 अगस्त को होगा और इसका नतीजा दोनों दलों की साझेदारी की ताकत का पहला संकेत देगा। यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो भविष्य में यह गठजोड़ महानगरपालिका चुनावों और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों तक फैल सकता है। फिलहाल, दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में इस नए गठबंधन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

By admin