मराठी भाषा से संबोधन की शुरुआत
महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर भारतीय समाज ने मराठी-गैर मराठी के बीच सामंजस्य और एकता का संदेश दिया। दिलचस्प बात यह रही कि कार्यक्रम की शुरुआत मराठी भाषा में संबोधन से हुई। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा, ‘हिंदी माझी आई, मराठी माझी मावशी (हिंदी मेरी मां है, मराठी मेरी मौसी है)।’
कृपाशंकर सिंह ने राज ठाकरे को किया टारगेट
कृपाशंकर सिंह ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग चुनाव आते ही मराठी और गैर-मराठी के बीच खाई पैदा करना चाहते हैं। जब उन्हें अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आती है तभी वे भाषा का सहारा लेते हैं।
राज ठाकरे ने क्या कहा
महाराष्ट्र में बीजेपी की महायुती सरकार ने प्राथमिक सरकारी स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाने का आदेश दिया था। लेकिन कड़े विरोध के बाद उस फैसले को वापस लेना पड़ा। राज ठाकरे ने एक बयान में कहा था, ‘हम हिंदू हैं, लेकिन हिंदी नहीं।’
बीएमसी चुनाव पर नजर
कृपाशंकर सिंह ने उत्तर भारतीय समाज को महाराष्ट्र के विकास का बराबर का भागीदार बताया और कहा कि यह समाज केवल श्रमिक नहीं, बल्कि राज्य के निर्माण में योगदान देने वाला समर्पित नागरिक वर्ग है। बीएमसी चुनाव से पहले मराठी बनाम गैर-मराठी भाषा विवाद के बीच इस आयोजन को राजनीतिक दृष्टि से भी अहम संकेत माना जा रहा है। भाजपा द्वारा सौहार्द का यह संदेश न केवल मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश है, बल्कि मुंबई की विविधता को एकता में बदलने की रणनीति का हिस्सा भी।