कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति का नाम नहीं है, बल्कि वे एक सोच और जीवन जीने का तरीका हैं। राहुल गांधी के अनुसार, इतिहास में कई बार साम्राज्यवादी ताकतों, नफरत की विचारधारा और सत्ता के घमंड ने इस सोच को मिटाने की कोशिश की, लेकिन वे हर बार नाकाम रहे।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने बापू को “भारत की अमर आत्मा” बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, “महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं, एक सोच हैं। वह सोच जिसे कभी एक साम्राज्य ने, कभी एक नफरत की विचारधारा ने और कभी अहंकारी सत्ता ने मिटाने की असफल कोशिश की। मगर राष्ट्रपिता ने हमें आजादी के साथ यह मूलमंत्र दिया कि सत्ता की ताकत से बड़ी सत्य की शक्ति होती है और हिंसा व भय से बड़े अहिंसा और साहस। यह सोच मिट नहीं सकती, क्योंकि गांधी भारत की आत्मा में अमर हैं। बापू को उनके शहीदी दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।
महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं, एक सोच हैं – वह सोच जिसे कभी एक साम्राज्य ने, कभी एक नफ़रत की विचारधारा ने और कभी अहंकारी सत्ता ने मिटाने की असफल कोशिश की।
मगर राष्ट्रपिता ने हमें आज़ादी के साथ यह मूलमंत्र दिया कि सत्ता की ताक़त से बड़ी सत्य की शक्ति होती है – और हिंसा व भय से… pic.twitter.com/Hm1frzS3jW— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2026
मल्लिकार्जुन खरगे ने बापू को किया याद
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस मौके पर बापू को याद किया। उन्होंने कहा कि जिस नफरत ने बापू को हमसे अलग किया, उसका समाधान भी बापू के दिखाए रास्ते में ही मिलता है। उन्होंने सत्य की रोशनी, अहिंसा की शक्ति और प्रेम की करुणा को समाज के लिए सबसे जरूरी बताया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बापू के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वैश्णव जन तो तेने कहिये जे
पीड़ परायी जाणे रे
पर-दुख्खे उपकार करे तोये
मन अभिमान ना आणे रे
जिस नफ़रत ने हमें बापू से जुदा किया,
उसका तोड़ भी बापू की ही राह है…
सत्य का उजाला, अहिंसा की ताक़त, और प्रेम की करुणा।
बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता को नमन। #MartyrsDay pic.twitter.com/WZf3vuPYzp
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 30, 2026
ये भी पढ़ें: Death Anniversary: महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने बापू को किया नमन
जयराम रमेश ने साझा किया ऐतिहासिक दस्तावेज
इस अवसर पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इतिहास के कुछ दस्तावेजों का जिक्र किया। उन्होंने 1948 में जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल के उन पत्रों को याद किया, जिनमें उन्होंने हिंदू महासभा और आरएसएस की गतिविधियों की आलोचना की थी। रमेश ने वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग आज भी बापू की विचारधारा को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने नेहरू के उस ऐतिहासिक भाषण को भी साझा किया जो उन्होंने बापू की हत्या के बाद रेडियो पर दिया था।
Two days before Mahatma Gandhi was assassinated, Jawaharlal Nehru had written to Syama Prasad Mookerjee.
A few months later, on July 18 1948, Sardar Patel had also written to Syama Prasad Mookerjee.
Both are damning indictments of the self-declared custodians of nationalism.… pic.twitter.com/xnw0TBaVhC
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 30, 2026
के.सी. वेणुगोपाल ने भी बापू को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 1948 में आज ही के दिन दुनिया को रास्ता दिखाने वाली महान आत्मा को हमसे छीन लिया गया था। उन्होंने चेतावनी दी कि आज भी कुछ लोग गांधी जी को देश की यादों से मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग भले ही बापू को छोटा दिखाने की कोशिश करें, लेकिन उनके मूल्य भारत की रग-रग में बसे हैं।
On this day in 1948, the greatest soul to ever guide India and the world was snatched away from us.
Today, on Martyrs Day, let’s remember Bapu’s eternal teachings of Satya and Ahimsa – and warn ourselves of the culture of hate and violence that gave rise to his assassins.
In… pic.twitter.com/XzgGNhsy5p
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) January 30, 2026
आज ही के दिन 1948 को हुई बापू की हत्या
30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। पूरा देश इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाता है। यह दिन बापू के शांति, न्याय और स्वतंत्रता के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में समर्पित है। कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में कहा कि बापू की विरासत को मिटाना नामुमकिन है।
अन्य वीडियो-