• Sat. Jan 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mahua Moitra Swiggy,टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मांगा स्विगी से 1220 रुपये का रिफंड, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, जानें पूरा मामला – tmc mp mahua moitra demands refund of 1220 rupee from swiggy debate sparked on social media

Byadmin

Jan 18, 2025


कोलकाता: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने खराब आइसक्रीम भेजने पर स्विगी से शिकायत की है। बुधवार को उन्होंने एक्स पर स्विगी की खराब सर्विस के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने महंगी माइनस थर्टी मिनी स्टिक आइसक्रीम ऑर्डर की थी, जो खराब हालत में पहुंची। उन्होंने रिफंड या रिप्लेसमेंट की मांग की। स्विगी ने तुरंत जवाब दिया और ऑर्डर नंबर मांगा। इस पोस्ट के बाद, स्विगी और जोमेटो की सर्विस पर बहस छिड़ गई। महुआ मोइत्रा कृष्णानगर से सांसद हैं।

महुआ ने क्या लिखा
महुआ मोइत्रा ने बुधवार को एक पर लिखा कि सॉरी @Swiggy आपको अपनी सेवा बेहतर करनी होगी। यह अस्वीकार्य है कि मैंने महंगी माइनस मिनी स्टिक आइसक्रीम ऑर्डर की और यह खराब और खाने लायक नहीं है। जल्द से जल्द रिफंड या रिप्लेसमेंट की उम्मीद है। महुआ की इस शिकयात पर स्विगी ने तुरंत जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि हाय महुआ, यह जानकर दुख हुआ कि आपको अपने ऑर्डर में समस्या हो रही है। कृपया ऑर्डर नंबर शेयर करें। हम इसकी जांच करेंगे।

लोगों ने उठाए सवाल
इस घटना के बाद, कई लोगों ने स्विगी और जोमेटो की सर्विस पर सवाल उठाए। कई यूजर्स ने अपनी खराब एक्सपीरियंस शेयर किए। कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें भी खराब खाना मिला है। कई बार डिलीवरी में देरी होती है। कस्टमर सर्विस भी अच्छी नहीं है। यह घटना दिखाती है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों को अपनी सर्विस बेहतर करने की ज़रूरत है। कंपनियों को खाने की क्वालिटी और डिलीवरी टाइम पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही, कस्टमर सर्विस को भी बेहतर बनाना होगा।
यूजर्स ने लिए महुआ मोइत्रा के मजे
महुआ मोइत्रा की इस कंप्लेन पर यूजर्स ने उनसे कई सवाल किए। महुआ ने इन सवालों का खूबसूरती से जवाब दिया। एक यूजर्स ने लिखा कि महंगी आइसक्रीम, सीबीआई आ जाएगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि स्विगी वाले बंगाल की शेरनी से कैसे पंगा ले सकते हैं? एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि अब आपको एहसास होगा कि गरीब वोटर क्या महसूस करते हैं, जब वे आपसे कुछ उम्मीद करते हैं और अंत में आप क्या देते हैं।

By admin