{“_id”:”688dbcde6593afc4e30e527b”,”slug”:”main-raja-nahi-hoon-raja-banna-bhi-nahi-chahta-hoon-says-rahul-gandhi-annual-legal-conclave-2025-2025-08-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rahul Gandhi: ‘मैं राजा नहीं हूं, राजा बनना भी नहीं चाहता हूं’, समर्थकों की नारेबाजी पर राहुल गांधी का जवाब”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
Rahul Gandhi – फोटो : Amar Ujala
संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वार्षिक कानूनी सम्मेलन-2025 में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वहां मौजूद लोग तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। दरअसल, कार्यक्रम में राहुल के संबोधन के दौरान समर्थकों और राहुल को चाहने वालों ने उनके लिए नारेबारी की। लोग चिल्ला रहे थे- ‘देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो’। इस पर राहुल ने कहा कि मैं राजा नहीं हूं। राजा बनना भी नहीं चाहता हूं। मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं।