मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले में दो जवान शहीद हो गए थे और पांच घायल हुए थे। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई वैन को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वैन के कई मालिक हैं जिनकी पहचान की जा चुकी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में पिछले दिनों असम राइफल्स के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में दो जवान बलिदान हो गए और पांच अन्य घायल हो गए थे। वहीं, अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में इस्तेमाल की गई एक वैन को भी घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर से बरामद की गई।
पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू की है। इस बीच मणिपुर से दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कहा कि इस घटना में शामिल वैन को कई मालिक हैं, जिनकी पहचान की जा चुकी है।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में रही। नाम्बोल सबल लेईकाई में हुई घटना, जिसमें असम राइफल्स के दो जवान शहीद हुए थे, के बाद सुरक्षा बलों ने शांतिपुर और इशोक इलाकों में व्यापक अभियान चलाया
असम राइफल्स के दो जवान बलिदान
जानकारी दें कि शुक्रवार को असम राइफल्स के दो जवान बलिदान हो गए। दोनों जवानों की पहचान नायब सूबेदार श्याम गुरुंग और राइफलमैन रंजीत सिंह कश्यप के रूप में हुई है।
दरअसल, शुक्रवार को मणिपुर के इंफाल के बाहरी इलाके में आतंकवादियों के एक समूह द्वारा उनके ट्रक पर घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हो गए। अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादियों ने अर्धसानिक बलों के 407 टाटा वाहन पर उस समय गोलीबारी की, जब वह शाम को 5.50 बजे अपने पटसोई कंपनी संचालन अड्डे से नाम्बोल अड्डे की ओर जा रहे थे। बता दें कि यह वह सड़क है जिससे पीएम मोदी हाल के दिनों में मणिपुर की अपनी यात्रा के दौरान गुजरे थे।