• Wed. Feb 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Manipur CM Resign,मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने की थी तैयारी – manipur cm n biren singh tenders resignation from post of chief minister know all update in hindi

Byadmin

Feb 9, 2025


इंफाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के ठीक एक दिन बाद पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। सीएम एन बीरेन सिंह ने इंफाल के राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना त्यागपत्र सौंपा। मणिपुर सीएम ने राज्य में जातीय हिंसा के बाद यह कदम उठाया गया है। इस हिंसा की देशभर में आलोचना हुई है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद वापस आकर यह कदम उठाया है।

इस्तीफे में मणिपुर सीएम ने क्या कहा?

बीजेपी नेता बीरेन सिंह ने अपने इस्तीफे में लिखा कि अब तक मणिपुर के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात रही है। मैं केंद्र सरकार का बहुत आभारी हूं। उन्होंने समय पर कार्रवाई की, मदद की और विकास के काम किए। हर मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए कई परियोजनाएं भी चलाईं। मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह इसी तरह काम करती रहे।

By admin