• Wed. Jan 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mann Ki Baat Live Updates,संविधान, महाकुंभ, मलेरिया को मात और कैंसर का इलाज, जानिए PM मोदी ने मन की बात में किन बातों का किया जिक्र – pm modi mann ki baat today 2024 last episode know all latest updates

Byadmin

Dec 29, 2024


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 117वां एपिसोड शुरू हो गया है। यह इस साल का नौवां और आखिरी एपिसोड है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के कारण मार्च, अप्रैल और मई में ‘मन की बात’ कार्यक्रम प्रसारित नहीं हुआ था। इससे पहले इसका 116वां एपिसोड 24 नवंबर को प्रसारित किया गया था, जिसमें पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट, स्वामी विवेकानंद, एनसीसी और लाइब्रेरी जैसे विषयों पर बात की थी।

‘हमने मलेरिया के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी’
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कि मलेरिया की बीमारी चार हजार वर्षों से मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती रही है। आजादी के समय भी यह हमारी सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक थी। आज, मैं संतोष से कह सकता हूं कि देशवासियों ने मिलकर इस चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया है।

असम में जोरहाट के चाय बागानों में मलेरिया चार साल पहले तक लोगों की चिंता की एक बड़ी वजह बना हुआ था। लेकिन जब इसके उन्मूलन के लिए चाय बागान में रहने वाले एकजुट हुए, तो इसमें काफी हद तक सफलता मिलने लगी। अपने इस प्रयास में उन्होंने Technology के साथ-साथ Social media का भी भरपूर इस्तेमाल किया है।

पीएम मोदी, मन की बात

malaria


हर हिंदुस्तानी को तमिल भाषा पर गर्व- मोदी

पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल है और हर हिन्दुस्तानी को इसका गर्व है। दुनियाभर के देशों में इसे सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने के आखिर में फिजी में भारत सरकार के सहयोग से तमिल टीचिंग प्रोग्राम शुरू हुआ। बीते 80 वर्षों में यह पहला अवसर है,जब फिजी में तमिल के ट्रेंड टीचर्स इस भाषा को सिखा रहे हैं।

बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है। बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है।

पीएम मोदी, मन की बात

केटीबी का मतलब पीएम मोदी ने बताया
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि KTB यानी कृष, तृष और बाल्टीबॉय… आपको शायद पता होगा कि ये बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज है और इसका नाम है KTB– भारत हैं हम। अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है। ये तीन एनिमैटिक कैरेक्टर हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में बताते हैं जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती। हाल ही में इसका सीजन-2 बड़े ही खास अंदाज में International Film Festival of India, Goa में लॉन्च हुआ।

कई फिल्मी जगत की हस्तियों की 100वीं जयंती
मोदी ने आगे कहा कि वर्ष 2024 में हम फिल्म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं। इन विभूतियों ने भारतीय सिनेमा को विश्व-स्तर पर पहचान दिलाई। मशहूर गायक मोहम्मद रफी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि रफी साहब की आवाज़ में एक ऐसा जादू था जो हर किसी के दिल को छू लेता था। उनकी आवाज़ अद्भुत थी। चाहे भक्ति गीत हों या रोमांटिक गाने, दुख भरे गाने हों, उन्होंने अपनी आवाज़ से हर भावना को जीवंत कर दिया। एक कलाकार के रूप में उनकी महानता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज भी युवा पीढ़ी उनके गानों को उतनी ही शिद्दत से सुनती है – यही तो है कालातीत कला की पहचान।

पीएन ने कहा कि अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू ने तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को खूबसूरती से पेश किया। तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नया नज़रिया दिया। उनकी फिल्मों में सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रीय एकता का संदेश रहता था। हमारे पूरे फिल्म उद्योग के लिए, इन हस्तियों का जीवन प्रेरणादायक है।

film festival

कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है,कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत,हजारों परम्पराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है। कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है,कोई बड़ा नहीं होता है,कोई छोटा नहीं होता है। अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।

मोदी ने आगे कहा कि पहली बार कुंभ आयोजन में Al chatbot का प्रयोग होगा। AI chatbot के माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस चैटबॉट से कोई भी लिखकर या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है।

mahakumbh 2025

संविधान को विरासत से जोड़ने के लिए बनी वेबसाइट
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक खास website भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं,संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। ‘मन की बात’ के श्रोताओं से,स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से,कॉलेज में जाने वाले युवाओं से मेरा आग्रह है,इस वेबसाइट पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें।

2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए guiding light है, हमारा मार्गदर्शक है।

पीएम मोदी, मन की बात

पीएम मोदी ने दी नए साल की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। 117वें एपिसोड में मोदी ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की भी चर्चा की। पीएम ने कहा कि महाकुंभ एकता का महाकुंभ भी है। 13 तारीख को होने वाले महाकुंभ की विशेषता इसकी विविधता में है। मोदी ने संविधान की चर्चा करते हुए कहा कि साल 2025 में संविधान को 75 साल पूरे होंगे। संविधान हमारा मार्गजदर्शक है।

By admin