भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को एक बार फिर साबित कर दिया कि बुल्स का दम अभी बरकरार है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती और विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने बाजार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। बीएसई सेंसेक्स 416.67 अंक की छलांग लगाकर 86,026.18 पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले 27 सितंबर 2024 को सेंसेक्स ने 85,978.25 का रिकॉर्ड बनाया था।
1979 में शुरुआत के बाद हर दशक में चार गुना बढ़ा सेंसेक्स
एनएसई निफ्टी भी पीछे नहीं रहा। यह 101.65 अंक की बढ़त के साथ 26,306.95 पर पहुंच गया, जो इसका नया ऑल-टाइम हाई है। इससे पहले निफ्टी ने 26,277 का स्तर छुआ था। लंबी अवधि में भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 1979 में सेंसेक्स की शुरुआत के बाद से हर दशक में यह चार गुना बढ़ा है।
ये भी पढ़ें: Milk Consumption: 70% भारतीय रोजाना करते हैं दूध और डेयरी उत्पादों का सेवन, फ्लेवर्ड दूध की मांग तेजी से बढ़ी
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,778.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबार में 6,247.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 1,022.50 अंक या 1.21 प्रतिशत बढ़कर 85,609.51 पर बंद हुआ। निफ्टी 320.50 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 26,205.30 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: EAC-PM: कुरकुरे फलों की तुलना में अधिक आसानी से उपलब्ध; पीएम के सलाहकार बोले-स्वस्थ विकल्पों को मिले बढावा