• Wed. Nov 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Meerut:भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू और किक बॉक्सिंग चैंपियन साहिल ने अपनी शादी में की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल – Meerut: Celebratory Firing At The Wedding Of Javelin Thrower Annu Rani And Kick Boxing Champion Sahil

Byadmin

Nov 19, 2025


बहादरपुर गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और रोहतक के नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियन साहिल भारद्वाज की शादी समारोह में मंगलवार रात हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया, जब जयमाला कार्यक्रम के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने स्टेज पर दुनाली बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी। अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से मंच के आसपास मौजूद मेहमान घबरा गए और कुछ देर के लिए अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई। राहत की बात रही कि कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया।

शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग ने भले ही किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। मेहमानों ने इसे लापरवाही भरा कदम बताया। हालांकि, घटना के बाद कार्यक्रम सामान्य हो गया और शादी की शेष रस्में उत्साहपूर्वक संपन्न होती रहीं।

अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी अन्नू और रोहतक निवासी साहिल ने सोमवार को एक भव्य विवाह समारोह में एक-दूसरे का हाथ थामकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। यह सजीव और आकर्षक शादी समारोह चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग स्थित द गाडस पैलेस रिसोर्ट में संपन्न हुआ। शादी की तैयारियां सुबह से ही जोरों पर थीं। रिसोर्ट को खूबसूरत फूलों और रंग-बिरगी लाइटों से सजाया गया था, जो माहौल को और भी भव्य बना रहे थे। 

जैसे ही दूल्हा साहिल मर्सिडीज कार में रिसोर्ट पहुंचे, परिवार और रिश्तेदार ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों पर झूम उठे। तिलक कर पारंपरिक तरीके से दूल्हे का स्वागत किया गया। अन्नू के परिवार की महिलाओं और युवतियों ने गीत-गाते हुए बारात का अभिनंदन किया, जो शादी के रंग में और भी रंगीन हो गया।

By admin