• Wed. Jan 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Meerut Family Murder Case Naeem Also Committed Murders In Maharashtra And Delhi He Changes His Name And Wife – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jan 15, 2025


Meerut Family Murder Case Naeem also committed murders in Maharashtra and Delhi he changes his name and wife

1 of 9

Meerut Family Murder
– फोटो : अमर उजाला

Meerut Murder News: मेरठ के लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन, पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियों की हत्या में नामजद नईम तांत्रिक शातिर अपराधी है। पुलिस ने नईम और उसके भाई तसलीम का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल लिया है। पता चला है कि नईम महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में 22 जनवरी 2007 में प्रॉपर्टी के लिए दो कारोबारी आजमगढ़ निवासी शादाब, असद की हत्या व दिल्ली में 2005 में रिश्तेदार की हत्या कर चुका है, जिसमें तसलीम भी शामिल था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नईम ठिकाना बदलने के साथ-साथ नाम और बीवी बदल लेता था। शायद यह वजह कि अभी तक दोनों भाइयों को महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाईं। नईम पर 50 हजार का इनाम घोषित करने की तैयारी है।




Meerut Family Murder Case Naeem also committed murders in Maharashtra and Delhi he changes his name and wife

2 of 9

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी विपिन ताडा
– फोटो : अमर उजाला

25 हजार का इनाम घोषित

सुहेल गार्डन में नौ जनवरी को दंपती और तीन मासूम बच्चियों की हत्या कर दी गई। मृतका आसमा के भाई आमिर अहमद ने जीजा मोईन के सौतेले भाई नईम, तसलीम, नजराना व अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तसलीम और नजराना को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नईम अभी हाथ नहीं लगा है। एसएसपी ने 25 हजार का इनाम किया हुआ है। पुलिस ने नईम व तसलीम का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल लिया। इसमें पता चला कि महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस भी नईम की तलाश में कई वर्षों से लगी है।

 


Meerut Family Murder Case Naeem also committed murders in Maharashtra and Delhi he changes his name and wife

3 of 9

विलाप करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

दिल्ली और महाराष्ट्र में नाम बदलकर रहते थे नईम और तसलीम

जानकारी मिली कि नईम और तसलीम शातिर अपराधी है। वह अपने नाम बदलकर दिल्ली और महाराष्ट्र में रहते थे। महाराष्ट्र में एक प्लॉट के विवाद में दोनों भाइयों ने दो कारोबारियों की हत्या कर दी और दोनों के शव उसी प्लॉट में दबा दिए थे। दिल्ली में भी एक रिश्तेदार की हत्या करना बताया है। दिल्ली, महाराष्ट्र और मेरठ पुलिस ने नईम की तलाश तेज कर दी। वह अजमेर और महाराष्ट्र के नासिक में छुपा हो सकता है, इसका अंदेशा देखते हुए मेरठ पुलिस की 2 टीम ने वहां पर डेरा डाला हुआ है, जबकि पुलिस की एक टीम उत्तराखंड में है।

 


Meerut Family Murder Case Naeem also committed murders in Maharashtra and Delhi he changes his name and wife

4 of 9

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

महाराष्ट्र में हुसैन, दिल्ली में गुड्डू उर्फ नासिर

जांच में सामने आया कि नईम ने महाराष्ट्र में अपना नाम हुसैन और दिल्ली में गुड्डू रखा हुआ था। उसने चार-पांच निकाह कर रखे हैं। तीनों राज्य में उसकी बीवी रहती हैं, जिनके बच्चे भी हैं। वह प्रॉपर्टी के लिए कब किसकी हत्या कर दे, कोई नहीं जानता था। परिवार के लोग भी उससे डरते थे, लेकिन उसके द्वारा अपराध से अर्जित पैसा लेते थे। पांच लोगों की हत्या नईम ने की है, ये बात पहले दिन से परिवार के लोगों को पता था। मोईन के साले ने पूरी कहानी बताई, तब जाकर पुलिस ने जांच में जुटी।

 


Meerut Family Murder Case Naeem also committed murders in Maharashtra and Delhi he changes his name and wife

5 of 9

घर में बिखरा सामान
– फोटो : अमर उजाला

सीसीटीवी में दिखे और 50 हजार की तैयारी

नईम पर 50 हजार के नाम की तैयारी है। एसएसपी ने संस्तुति कर दी है, अब फाइल डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी को भेजी जाएगी। उसके मकान की कुर्की वारंट लेने की भी पुलिस तैयारी कर रही है। पुलिस को एक सीसीटीवी मिला है। बृहस्पतिवार सुबह 9:30 बजे एक बाइक पर नईम व सलमान जाते दिखाई दिए। इसके आधार पर पुलिस ने सलमान को भी हत्या के मुकदमे में नामजद कर लिया। सलमान को नईम अपना दत्तक पुत्र बताता है। इस सामूहिक हत्याकांड में नईम, तसलीम के साथ परिवार की भूमिका भी संदिग्ध है। एसएसपी विपिन ताडा ने सलमान पर भी 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।


By admin