• Sat. May 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Meerut Goat Competetion Season-1 Winner,मेरठ में अनोखी बकरा प्रतियोगिता, पहले सीजन में जावेद अंसारी के 170 किलो के बकरे ने मारी बाजी – meerut unique goat competition javed ansari 170 kg goat won first season know detail

Byadmin

May 17, 2025


मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद-उल-अजहा के मौके पर एक अनूठा आयोजन हुआ, जिसने शहरवासियों का खासा ध्यान खींचा। नूर नगर पुलिया स्थित बीएस पैलेस में मेरठ बकरा कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी-भरकम और खूबसूरत बकरों के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में कुल 35 प्रतिभागियों ने अपने-अपने बकरों के साथ हिस्सा लिया। पहले सीजन की सफलता के बाद आयोजकों ने दूसरे सीजन के आयोजन का भी संकेत दिया है।

प्रतियोगिता में मेरठ के इस्लामाबाद निवासी जावेद अंसारी के 170 किलो वजनी बकरे ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, शाहपीर गेट निवासी फुल्लू के 140 किलो वजन वाले बकरे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों ही विजेताओं को आयोजन समिति की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विजेता जावेद की खुशी देखते ही बन रही थी।

पहली बार हुआ आयोजन

प्रतियोगिता का आयोजन दानियल, मोनू, जावेद और नौशाद अंसारी की टीम ने किया। आयोजकों ने बताया कि इसका उद्देश्य ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी के लिए अच्छे तरीके से बकरों की देखभाल और पालन-पोषण को बढ़ावा देना है। आयोजन टीम ने कहा कि यह प्रतियोगिता मेरठ जिले में पहली बार आयोजित की गई है। इसे सीजन-1 के रूप में देखा जा रहा है।

आयोजकों की योजना है कि अगले वर्ष सीजन-2 में दिल्ली और अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को भी शामिल किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बकरों का मूल्यांकन उनके वजन, स्वास्थ्य, देखभाल और सुंदरता के आधार पर किया गया।

बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस अनोखे मुकाबले का खूब आनंद लिया। बकरों की साज-सज्जा और भारी-भरकम शरीर लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। जावेद अंसारी के विजेता बकरे ने अपने भारी वजन और अच्छी देखभाल के कारण जजेज का ध्यान खींचा। उन्होंने बताया कि इस बकरे को खास आहार और देखभाल के जरिए तैयार किया गया है। जावेद ने इस जीत पर खुशी जाहिर की और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

By admin