• Mon. Aug 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Meerut Murder Husband Kill Wife Walls And Floor Soaked With Blood Killer Husband Attack His Wife With Knife – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 3, 2025


loader


यूपी के मेरठ में गंगानगर के अम्हेड़ा गांव में शनिवार सुबह भावनपुर निवासी रविशंकर ने पत्नी सपना (26) की चाकू से गोदकर और ब्लेड से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी पति रविशंकर के सिर पर खून सवार था, जिस कारण आरोपी ने सपना पर उसकी अंतिम सांस तक चाकू व ब्लेड से हमला किया। 

कमरे की दीवार, फर्श और आरोपी के कपड़े खून से सने थे। पत्नी मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी थी। आरोपी मृत पत्नी के साथ कमरे में मौजूद रहा, उसने भागने की कोशिश नहीं की। पुलिस के पहुंचने के 15 मिनट बाद आरोपी ने दरवाजा खोला।

 




Trending Videos

Meerut Murder husband kill wife walls and floor soaked with blood killer husband attack his wife with knife

सपना की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


शादी के कुछ समय बाद ही सपना गर्भवती हो गई थी। शादी के बाद से ही सपना का बहन के घर पर आना-जाना लगा रहता था। मृतका की बहन ममता के अनुसार सपना ने उन्हें कभी कुछ नहीं बताया। 

 


Meerut Murder husband kill wife walls and floor soaked with blood killer husband attack his wife with knife

सपना की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि पलभर में सबकुछ खत्म हो गया। शनिवार सुबह आरोपी पति रविशंकर घर पहुंचा। रविशंकर पत्नी को मकान की पहली मंजिल पर ले गया। पलक झपकते ही आरोपी ने विवाहिता की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।

 


Meerut Murder husband kill wife walls and floor soaked with blood killer husband attack his wife with knife

गंगानगर में महिला की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आरोपी ने पत्नी पर एक के बाद एक चाकू व ब्लेड से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। महिला लहुलूहान होकर फर्श पर गिर गई। मगर हमला करते हुए आरोपी के हाथ नहीं रूके। कमरे के अंदर का नजारा खुद ही मंजर को बयां कर रहा था। परिजनों का रोकर बुरा हाल है। बहन को याद कर बड़ी बहन ममता बार-बार बेसुध हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


Meerut Murder husband kill wife walls and floor soaked with blood killer husband attack his wife with knife

गंगानगर में पत्नी की हत्या करने के बाद कमरे में लेटा आरोपी पति
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


‘मैंने पत्नी को मार डाला, शव ले जाओ’

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर कहा कि मैंने पत्नी की हत्या कर दी है। आकर शव उठा लो। आरोपी की बात सुनकर पुलिस अलर्ट हो गई और आलाधिकारियों को जानकारी दी।

 


By admin