• Thu. Mar 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Meerut Murder News Muskaan And Sahil First Cut Neck And Then The Hands And Claws – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 20, 2025


loader


मेरठ में सौरभ हत्याकांड से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। अब पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने सौरभ के शव को बाथरूम में ले जाकर उस्तरे से पहले उसकी गर्दन काटी। इसके बाद हाथ और कलाइयों से हाथ काटे। दोनों की प्लानिंग शव के टुकड़े-टुकड़े कर पॉली बैग में भरकर अलग-अलग स्थान पर फेंकने की थी। 




Trending Videos

Meerut Murder News Muskaan and Sahil first cut neck and then the hands and claws

2 of 18

हत्यारोपी मुस्कान की मांग में सिंदूर।
– फोटो : अमर उजाला


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नवंबर 2024 में सौरभ को मारने की प्लानिंग बनाई थी। उसे रास्ते से हटाकर दोनों साथ रहना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने नवंबर में ही गांव-गांव जाकर यह पता किया था कि जानवर के मरने पर उसे कहां दबाया जाता है, ताकि हत्या करने के बाद वह सौरभ का शव वहां दबा सकें और किसी को इसका पता भी न चले। 


Meerut Murder News Muskaan and Sahil first cut neck and then the hands and claws

3 of 18

पति की हत्या की आरोपी मुस्कान।
– फोटो : अमर उजाला


22 फरवरी 2025 को मुस्कान ने शारदा रोड स्थित एक डॉक्टर के यहां अपने को डिप्रेशन का मरीज बताते हुए नींद की गोलियां लिखवाईं, क्योंकि बिना डॉक्टर के पर्चे के नींद की दवाइयां नहीं मिलती हैं। इसके बाद उसने गूगल पर सर्च कर नींद और नशे की गोलियों के कुछ साल्ट और देखे। इन्हें उसने डॉक्टर के पर्चे पर खुद लिखा। वह प्रेमी के साथ खैरनगर पहुंच गई और नींद व नशे की गोलियां लीं। दोनों ने शारदा रोड से मीट काटने वाले 800 रुपये के दो चाकू, 300 रुपये में उस्तरा और पॉली बैग खरीदे। तीन मार्च को सौरभ अपनी मां रेणु के घर से लौकी के काेफ्ते की सब्जी लाया था। उसने कोफ्ते गर्म करने के लिए मुस्कान को दिए। मुस्कान ने सब्जी में नींद की व अन्य नशीली दवाइयां मिला दीं।

यह भी पढ़ें- UP: ‘सौरभ की हत्या करोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी…’ साहिल से कहती थी मुस्कान; खुले कई राज


Meerut Murder News Muskaan and Sahil first cut neck and then the hands and claws

4 of 18

meerut murder
– फोटो : अमर उजाला


शराब में भी मिलाई थीं नींद की गोलियां 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वारदात से कई दिन पहले सौरभ की शराब की बोतल में मुस्कान ने नींद की गोलियां भी मिलाईं थीं, ताकि नशे में होने पर उसकी हत्या की जा सके, लेकिन सौरभ ने इस दौरान शराब नहीं पी। इसके बाद कोफ्तों में नींद की गोलियां मिलाई गईं।


Meerut Murder News Muskaan and Sahil first cut neck and then the hands and claws

5 of 18

meerut murder
– फोटो : अमर उजाला


2021 में तलाक तक की आ गई थी नौबत

मकान मालिक ने साहिल और मुस्कान को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था और इसकी शिकायत फोन पर सौरभ से की थी। इस पर सौरभ ने मुस्कान को खरी खोटी सुनाई थी। उसने 2021 में तलाक के कागज भी तैयार करा लिए। हालांकि, बाद में दोनों के बीच सहमति बनी कि तलाक नहीं लेंगे और बेटी के जीवन को देखते हुए साथ-साथ रहेंगे। इसके बावजूद मुस्कान ने साहिल से मिलना नहीं छोड़ा। जब सौरभ यहां आता था तो वह साहिल से नहीं मिलती थी, लेकिन उसके जाते ही फिर मिलने लगती थी। इस बार साहिल दो साल बाद लंदन से मेरठ आया था। 


By admin