• Fri. Mar 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Meerut Murder Saurabh Killers Had Bought Knives From Sharda Road Drums From Ghantaghar – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 21, 2025


loader


मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बारे में जिस किसी ने भी सुना वह दंग रह गया। अब जांच में सामने आया है कि हत्यारोपियों ने सौरभ को मारने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया वह उन्हें 1.5 से 2 किलोमीटर के दायरे में ही मिल गईं। पुलिस का मानना है कि मुस्कान ने गूगल पर सर्च करके नींद का इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे पर लिखकर बाजार से ले लिया। ऐसा भी संभव है। इसके अलावा खैरनगर में मेडिकल स्टोर संचालक, घंटाघर से जहां से ड्रम खरीदा उनके भी बयान पुलिस दर्ज कर लिए हैं। पुलिस वहां की सीसीटीवी फुटेज लेने की भी बात कह रही है।




Trending Videos

Meerut Murder Saurabh killers had bought knives from Sharda Road drums from Ghantaghar

2 of 19

कातिल साहिल
– फोटो : अमर उजाला


बाजार से खरीदे दो मुर्गा काटने वाले चाकू

मुस्कान ने मुर्गा काटने वाले दो चाकू शारदा रोड से लिए। वहां भी पुलिस बयान दर्ज कर लिए हैं। इसके अलावा खैरनगर से नींद की गोली और इंजेक्शन बेचने वाले दवा विक्रेता भी बयान दर्ज कर लिए हैं। ड्रम घंटाघर से लिया था, पुलिस की कोशिश है वहां के बयान लेने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी मिल जाए ताकि साक्ष्य मजबूत हो जाए। 


Meerut Murder Saurabh killers had bought knives from Sharda Road drums from Ghantaghar

3 of 19

सौरभ हत्याकांड में सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला


पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट खुद हैरत में 

फिल्मों के पोस्टर और सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे फोटो शेयर किए जाते हैं, जिनमें एक दिल बनाकर उसमें तीर घुसा होता है और उससे खून रिस रहा होता है। ठीक ऐसा ही सौरभ के दिल का हाल था। चाकू के तीन वार उसके दिल पर किए गए। इससे दिल क्षतिग्रस्त था। सौरभ का जिस बेरहमी से कत्ल किया गया, उसे देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी हैरत में हैं। दो दिन हो गए, मगर उनके जहन में अब भी सौरभ का शव घूम रहा है।

पढ़ें- UP: बिल्ली, बीयर की बोतलें… पेंटिंग्स और सोशल मीडिया पर ऐसे स्टटेस; साहिल शुक्ला का कमरा उगलेगा हर राज!


Meerut Murder Saurabh killers had bought knives from Sharda Road drums from Ghantaghar

4 of 19

Meerut Murder
– फोटो : अमर उजाला


धड़ से अलग थी गर्दन, कलाइयों से दोनों हाथ

पोस्टमार्टम करने वाली चिकित्सीय टीम ने बताया कि एक साल में मेडिकल कॉलेज की मॉर्चरी में 1500 से 1800 पोस्टमार्टम होते हैं, जिनमें से 700 से 800 पोस्टमार्टम में वे लोग शामिल रहते हैं। सौरभ के शव के बारे में उन्होंने बताया कि यह अपने तरह का अजीब शव था, जो पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। शुरू में तो लगा सामान्य शव होगा, मगर ऐसा नहीं था। शव देखकर चौकना लाजिमी था, क्योंकि गर्दन धड़ से अलग कटी थी। कलाइयों से दोनों हाथ कटे थे। बाकी धड़ अलग था।


Meerut Murder Saurabh killers had bought knives from Sharda Road drums from Ghantaghar

5 of 19

सौरभ हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


दिल के अंदर तक थे चाकू के वार

उन्होंने बताया कि शरीर को छोटा करने के लिए पैर पीछे की तरफ मोड़े गए थे, जो इतने सख्त हो गए थे कि उन्हें सीधा नहीं किया गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दिल पर वार बहुत जोर लगाकर किए गए हैं, क्योंकि चाकू के वार दिल के अंदर तक थे। करीब डेढ़ घंटे तक पोस्टमार्टम चला। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 

संबंधित वीडियो-


By admin