09:56 PM, 10-Jan-2026
MI vs DC Live Score: 46 पर पांच विकेट गंवाए
दिल्ली की हालत खराब नजर आ रही है। 46 पर टीम ने पांच विकेट गंवा दिए हैं। जेमिमा रोड्रिग्स एक और मारिजान कप 10 रन बना सकीं। अब क्रीज पर निकी प्रसाद और चिनेले हेनरी मौजूद हैं।
09:41 PM, 10-Jan-2026
MI vs DC Live Score: वोलवार्ड्ट भी आउट हुईं
दिल्ली को तीसरा झटका एल. वोलवार्ड्ट के रूप में लगा। उन्हें भी निकोला कैरी ने अपना शिकार बनाया। अब कप्तान जेमिमा का साथ देने मारिजान कप आईं हैं।
09:38 PM, 10-Jan-2026
MI vs DC Live Score: दूसरा विकेट गिरा
दिल्ली को दूसरा झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा। निकोला कैरी ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। वह सिर्फ आठ रन बना पाईं।
09:36 PM, 10-Jan-2026
MI vs DC Live Score: दिल्ली को पहला झटका
दिल्ली को पहला झटका नेट शीवर ब्रंट ने दिया। उन्होंने लिजेल ली को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 10 रन बना पाईं।
09:24 PM, 10-Jan-2026
MI vs DC Live Score: दिल्ली की पारी शुरू
दिल्ली की पारी शुरू हो चुकी है। लिजेल ली और शेफाली वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
09:00 PM, 10-Jan-2026
MI vs DC Live Score: मुंबई ने दिल्ली के सामने रखा 196 रन का लक्ष्य
कप्तान हरमनप्रीत कौर और नेट शीवर-ब्रंट की अर्धशतकीय पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाए हैं।
08:50 PM, 10-Jan-2026
MI vs DC Live Score: 34 गेंदों में हरमनप्रीत कौर का पचासा
हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके डब्ल्यूपीएल करियर का नौवां पचासा है। वह निकोला कैरी के साथ 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुकी हैं। 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 170 रन है।
08:39 PM, 10-Jan-2026
MI vs DC Live Score: मुंबई को तीसरा झटका
मुंबई को तीसरा झटका श्री चरणी ने दिया। उन्होंने नेट शीवर-ब्रंट को जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों कैच कराया। वह 46 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुईं। अब हरमनप्रीत कौर और निकोला कैरी क्रीज पर मौजूद हैं। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 143 रन है।
08:18 PM, 10-Jan-2026
MI vs DC Live Score: नेट शीवर ब्रंट का अर्धशतक पूरा
नेट शीवर ब्रंट ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 20 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर चुकी हैं।
08:00 PM, 10-Jan-2026
MI vs DC Live Score: मुंबई को दूसरा झटका
मुंबई को दूसरा झटका नंदिनी शर्मा ने दिया। उन्होंने जी कमालिनी (16) को अपना शिकार बनाया। अब नेट शीवर ब्रंट का साथ देने कप्तान हरमनप्रीत कौर आईं हैं।