• Wed. May 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mi Vs Gt Ipl Live Score: Mumbai Indians Vs Gujarat Titans Today Ipl Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 6, 2025


11:50 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: बारिश के कारण रुका मुकाबला

एक बार फिर बारिश बाधा बन गई है। 

11:44 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: राशिद खान दो रन बनाकर आउट

अश्विनी कुमार ने राशिद खान को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ दो रन बना सके। अब क्रीज पर गेराल्ड कोएत्जी आए हैं।

11:39 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: गुजरात को 123 पर पांचवां झटका

जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अफनी घातक गेंदबाजी का मुजायरा पेश करते हुए शाहरुख खान को बोल्ड कर दिया। वह सिर्फ छह रन बना सके। अब क्रीज पर राशिद खान आए हैं।

11:29 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: गुजरात को 115 पर लगा चौथा झटका

शेरफेन रदरफोर्ड 28 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। अब राहुल तेवतिया क्रीज पर आए हैं।

11:24 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: गुजरात को 113 पर लगा तीसरा झटका

जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। वह 46 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर शाहरुख खान आए हैं। 

11:20 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: मैच दोबारा शुरू हुआ

गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला दोबारा शुरू हो चुका है। शुभमन गिल और शेरफेन रदरफोर्ड क्रीज पर मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं।

11:17 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: 11:20 से शुरू होगा मैच

बारिश बंद हो चुकी है। 11:20 से मैच दोबारा शुरू होगा।

10:59 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: बारिश के कारण रुका मुकाबला

बारिश के कारण मुकाबला रुक गया है। कवर्स से मैदान ढका जा चुका है। गुजरात टाइटंस डीएलएस के आधार पर आठ रन से आगे चल रही है। फिलहाल शुभमन गिल 38 और शेरफेन रदरफोर्ड 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 14 ओवर के बाद स्कोर स्कोर 107/2 है।

 

10:42 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: गुजरात को 78 पर दूसरा झटका

गुजरात को दूसरा झटका अश्विनी कुमार ने दिया। उन्होंने जोस बटलर को अपना शिकार बनाया। वह 30 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर शेरफेन रदरफोर्ड आए हैं। 12 ओवर के बाद स्कोर 79/2 है।

10:21 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: बटलर और गिल ने संभाला मोर्चा

गिल और बटलर ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों के बीच 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। गुजरात को जीत के लिए 74 गेंदों में 107 रनों की जरूरत है।

By admin