• Tue. Apr 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mi Vs Rcb Ipl Live Score: Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bengaluru Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 7, 2025


08:15 PM, 07-Apr-2025

MI vs RCB Live Score: आरसीबी को दूसरा झटका लगा

आरसीबी को दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा। उन्हें विग्नेश पुथुर ने अपना शिकार बनाया। वह 22 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कोहली के साथ 91 रनों की साझेदारी निभाई। अब बल्लेबाजी के लिए कप्तान रजत पाटीदार उतरे हैं।

08:13 PM, 07-Apr-2025

MI vs RCB Live Score: 29 गेंदों में विराट ने जड़ा पचासा

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सत्र का दूसरा पचासा 29 गेंदों में पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का 57वां अर्धशतक है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

07:59 PM, 07-Apr-2025

MI vs RCB Live Score: विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल के बीच 60+ रन की साझेदारी

पावरप्ले की शुरुआत में फिल सॉल्ट का विकेट खो चुकी आरसीबी ने शानदार वापसी की है। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बीच 68* रनों की साझेदारी हो चुकी है। छह ओवर के बाद स्कोर 73/1 है।

07:51 PM, 07-Apr-2025

MI vs RCB Live Score: विराट कोहली ने पूरे किए टी20 क्रिकेट में 13000 रन

विराट कोहली ने इस मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे कर लिए हैं। किंग कोहली ने 386 पारियों में यह कारनामा किया।

टी20 क्रिकेट में 13000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी कुल रन पारियां 
क्रिस गेल 14,562 381
एलेक्स हेल्स 13,610 474
शोएब मलिक 13,557 487
कीरोन पोलार्ड 13,537 594
विराट कोहली 13,001* 386

07:46 PM, 07-Apr-2025

MI vs RCB Live Score: बुमराह फेंक रहे चौथा ओवर

बुमराह 92 दिनों बाद गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। वह पारी का चौथा ओवर डाल रहे हैं।

07:44 PM, 07-Apr-2025

MI vs RCB Live Score: तीन ओवर के बाद स्कोर 33/1

पहले ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट खो चुकी आरसीबी को अब विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल का सहारा है। दोनों के बीच 16 गेंदों में 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है। तीन ओवर के बाद स्कोर 33/1 है।

07:32 PM, 07-Apr-2025

MI vs RCB Live Score: बेंगलुरु को पहले ओवर में झटका लगा

बेंगलुरु को पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने झटका दिया। उन्होंने फिल सॉल्ट को दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। वह सिर्फ चार रन बना सके। अब विराट कोहली का साथ देने के लिए देवदत्त पडिक्कल उतरे हैं।

07:30 PM, 07-Apr-2025

MI vs RCB Live Score: आरसीबी की पारी शुरू

आरसीबी की पारी शुरू हो चुकी है। विराट कोहली और फिल सॉल्ट सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। मुंबई की तरफ से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट फेंक रहे हैं।

07:07 PM, 07-Apr-2025

MI vs RCB Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।

मुंबई इंडियंस: विल जैक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा।

07:03 PM, 07-Apr-2025

MI vs RCB Live Score: मुंबई ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि इस मैच के जरिए जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी कर रहे हैं। उन्हें अश्विनी कुमार की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि उन्होंने एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।



By admin