• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

MI vs SRH: यह दुर्भाग्यपूर्ण है… मुंबई इंडियंस के खिलाफ 300 का सपना हुआ चूर, शर्मनाक हार के बाद ये बोले पैट कमिंस – pat cummins statement srh captain blame pitch after defeat vs mumbai indians ipl 2025

Byadmin

Apr 18, 2025


मुंबई: आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से मात दी। इस जीत में इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 2 विकेट चटकाने के साथ-साथ 26 गेंदों पर 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली। पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी 5 विकेट पर 162 रन बनाए। मुंबई ने 11 गेंद रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

विकेट से खुश नहीं दिखे कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस विकेट से खुश नहीं दिखे। उन्होंने कहा, ‘यह सबसे आसान विकेट नहीं था। कुछ रन कम थे, हम बल्ले से कुछ और रन बनाना चाहते थे। जब आप यहां आते हैं तो आप उम्मीद करते हैं कि यह सपाट और तेज होगी लेकिन ऐसा नहीं था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, हमारे कई हिटिंग क्षेत्रों को ब्लॉक कर दिया। मुझे लगा कि हमने अपने सभी बेस कवर कर लिए हैं, 160 के साथ आपको लगता है कि आप थोड़े कम हैं।

राहुल चाहर को क्यों चुना?

सनराइजर्स हैदराबाद ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में राहुल चाहर को चुना। पैट कमिंस ने इसके बारे में कहा- हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। हमें लगा कि हमें विकेट की जरूरत है। हमारे पास डेथ बॉलिंग के लिए बहुत कुछ था, हम जानते थे कि इम्पैक्ट प्लेयर 1-2 ओवर गेंदबाजी करेगा, इसलिए हमने राहुल को चुना।

घर में भी अच्छा नहीं खेली

हैदराबाद के अपना अगला मैच 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से ही खेलना है। कमिंस ने कहा- फाइनल में जगह बनाने के लिए आपको घर से बाहर अच्छा खेलना होगा, यह दुर्भाग्यपूण है कि इस सीजन में अब तक ऐसा नहीं हुआ है।हमें एक छोटा ब्रेक मिला है और हमें फिर से शुरू करना है। हम हर गेम का आकलन करने की बात करते हैं, लड़कों ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया और लापरवाही से हिटिंग नहीं की। अगला गेम घर पर है और हम उस स्थान को अच्छी तरह से जानते हैं।

By admin