गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना आज डब्ल्यूपीएल में यूपी वारियर्स से हो रहा है। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी जारी है। मुंबई के लिए नताली सिवर ब्रंट ने अर्धशतक जड़ दिया है। इस दौरान उनका साथ कैरी भी बखूबी निभा रही हैं।
मुंबई की अच्छी शुरुआत
मुंबई के लिए अमेलिया केर और जी. कमालिनी ने पारी की शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले तक यूपी को एक भी सफलता हासिल नहीं करने दी। हालांकि, टाइमआउट के बाद दीप्ति शर्मा ने मुंबई को पहला झटका दिया। दीप्ति ने अमनजोत कौर को आउट किया जो 33 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत और कमालिनी के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद एक्लेस्टोन ने कमालिनी को पवेलियन की राह दिखाई जो 12 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुईं।
दो झटके लगने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने ब्रंट के साथ मिलकर टीम को संभाला। हरमनप्रीत ने इस दौरान कुछ शानदार शॉट्स लगाए, लेकिन आशा शोभना ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर को आउट किया। क्लोए ट्रियोन ने हरमनप्रीत का शानदार कैच पकड़ा और उनकी पारी का अंत किया। हरमनप्रीत 11 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुईं।
कैरी-ब्रंट की साझेदारी
तीन झटके लगने के बाद नताली सिवर ब्रंट और निकोला कैरी ने मुंबई की पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी की और चौथे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इस दौरान ब्रंट ने अर्धशतक भी पूरा किया। इस साझेदारी को अंतिम ओवर में शिखा पांडे ने ब्रंट को आउट कर तोड़ा। ब्रंट 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुईं।
मुंबई ने किया एक बदलाव
यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान बताया कि हेली को आराम दिया गया है और उनकी जगह नताली को एकादश में जगह मिली है। मुंबई की टीम फिलहाल दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, यूपी ने अब तक जीत का खाता भी नहीं खेला है।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
यूपी वारियर्स: किरण नवगिरे, मेग लेनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लोए ट्रियोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
मुंबई इंडियंस: गुनालन कमालिनी (विकेटकीपर), एमेलिया केर, नताली सिवर ब्रंट, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन संजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शब्निम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ।