
मिताली राज
– फोटो : PTI
विस्तार
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज वनडे विश्व कप में भारत को मिली खिताबी जीत पर गदगद हो गई हैं। भारत ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने वो उपलब्धि हासिल कर ली, जो अब तक महिला क्रिकेट में भारत के लिए कोई नहीं कर सका था। भारत के लिए ये जीत कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मिताली टीम को बधाई देते वक्त भावुक हो गईं।