• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mobile Throw On Nayab Saini,हमला या गलती! फरीदाबाद में रोड शो के दौरान हरियाणा के सीएम नायब पर फूलों के साथ फेंका मोबाइल – mobile phone thrown along with flowers at haryana cm nayab during roadshow in faridabad

Byadmin

Feb 23, 2025


फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में फिर से चूक हुई है। इस बार यह घटना फरीदाबाद में घटी। रविवार को बीजेपी की मेयर उम्मीदवार प्रवीण जोशी के लिए रोड शो चल रहा था। इसी दौरान किसी ने सीएम नायब सैनी की गाड़ी की तरफ मोबाइल फोन फेंक दिया। हालांकि ये फोन सीएम तक नहीं पहुंचा। गाड़ी से टकराकर मोबाइल नीचे गिर गया। सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और फोन को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस का कहना है कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था। लोग सीएम पर फूल बरसा रहे थे उसी दौरान किसी के हाथ से फोन छूट गया। सुरक्षाकर्मियों ने फोन उठा लिया और जिसका था उसे वापस कर दिया। हालांकि, पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई। यह पहली बार नहीं है जब सीएम खट्टर की सुरक्षा में चूक हुई है। 19 फरवरी को चंडीगढ़ में भी ऐसा ही हुआ था।


पंजाब भवन के बाहर हुई थी घटना

पंजाब भवन के बाहर गेट बंद होने के कारण उनका काफिला 15 मिनट तक रुका रहा। उस समय पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ थे। लगातार हो रही इन घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि निकाय चुनावों के लिए प्रचार जोरों पर है। इसी सिलसिले में सीएम नायब सैनी का रोड शो बल्लभगढ़ विधानसभा से शुरू हुआ। यह रोड शो NIT, बड़खल और तिगांव विधानसभा से होकर गुजरा। चारों विधानसभाओं में रोड शो के बाद सीएम ने फरीदाबाद के सेक्टर 10 में एक जनसभा को संबोधित किया। राज्य में 2 मार्च को निकाय चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दल प्रचार में पूरी ताकत लगा रहे हैं। रोड शो, रैलियां और जनसभाएं आम हो गई हैं।

By admin